सावधान! सर्दी जुकाम की दवा से हो सकता है ब्रेन हेमरेज क्या आप भी समय-समय पर बच्चों को खांसी-जुकाम की दवाएं देते रहते हैं या खुद भी जब मन किया, लेते रहते हैं? यदि ऐसा है, तो सावधान हो जाइए, दशकों से जुटाए जा रहे आंकड़ों में सामने आया है कि ये दवाएं बेअसर तो रहती ही हैं, साथ ही कई और रोगों को जन्म भी देती हैं। बताया गया कि सर्दी-जुकाम की दवाएं डिप्रेशन, ब्रेन हेमरेज जैसे रोगों का कारण भी बन रही हैं। दिल्ली और हरियाणा में हुए अध्ययन से पता चला कि बच्चों के विशेषज्ञ डॉक्टर सर्दी-जुकाम की दवाएं जमकर दे रहे हैं। दिल्ली के सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया अस्पताल और रोहतक के बीडी शर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सायेंस के शोधकर्ताओं ने शिशु चिकित्सकों को इस बाबत दो राज्यों के 5 असपतालों में शिशु चिकित्सकों को सलाह दी है। शोधकर्ताओं ने सलाह दी है कि मुश्किल स्थिति में ही यह दवाएं दो साल से कम के बच्चों व दो-5 साल के बच्चों को दी जाएं। शोध में सामने आया कि ज्यादातर शिशु चिकित्सकों ने चम्मच भर के सीसीएम (कफ ऐंड कोल्ड मेडिसिन्स) लेने की सलाह दी। सर्वे में यह भी पाया गया कि दिल्ली-हरिया