Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2016

Cough Medicines Can cause Brain Hemorrhage!

सावधान! सर्दी जुकाम की दवा से हो सकता है ब्रेन हेमरेज क्या आप भी समय-समय पर बच्चों को खांसी-जुकाम की दवाएं देते रहते हैं या खुद भी जब मन किया, लेते रहते हैं? यदि ऐसा है, तो सावधान हो जाइए, दशकों से जुटाए जा रहे आंकड़ों में सामने आया है कि ये दवाएं बेअसर तो रहती ही हैं, साथ ही कई और रोगों को जन्म भी देती हैं। बताया गया कि सर्दी-जुकाम की दवाएं डिप्रेशन, ब्रेन हेमरेज जैसे रोगों का कारण भी बन रही हैं। दिल्ली और हरियाणा में हुए अध्ययन से पता चला कि बच्चों के विशेषज्ञ डॉक्टर सर्दी-जुकाम की दवाएं जमकर दे रहे हैं। दिल्ली के सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया अस्पताल और रोहतक के बीडी शर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सायेंस के शोधकर्ताओं ने शिशु चिकित्सकों को इस बाबत दो राज्यों के 5 असपतालों में शिशु चिकित्सकों को सलाह दी है। शोधकर्ताओं ने सलाह दी है कि मुश्किल स्थिति में ही यह दवाएं दो साल से कम के बच्चों व दो-5 साल के बच्चों को दी जाएं। शोध में सामने आया कि ज्यादातर शिशु चिकित्सकों ने चम्मच भर के सीसीएम (कफ ऐंड कोल्ड मेडिसिन्स) लेने की सलाह दी। सर्वे में यह भी पाया गया कि दिल्ली-हरिया

Illegal Education Board: Action To Be taken By State Government-RTI HRD

CISCE operates 2 Board ie ICSE and ISC in India with 2200 approx schools. These board are not approved by Ministry of HRD , Govt Of India. In an RTI reply HRD ministry says the action against illegal board can be taken by State government . Any parents can complaint to local police station and register FIR against CISCE . Also Read Illegal-ICSE & ISC Board Are Not Approved From Govt. Of India-RTI

DHO-Health Staff Palghar Organised Reva Party!

कई महिलाओं का नशे में शीलभंग हुआ पर कोई सामने नहीं आई ! Imaginary picture As per the news from sources few District health Staff Of Palghar Region ( Old District health Office Thane Splited) and few health workers organised Reva party at Silent Hill Resort , Manor at Palghar District on 9th Feb 2011. Around 100 men and 25 women participated in reva party with huge amount of alcohol. As per reports many men mixed alcohol in cold drink and distributed to women. Later many male and female members enjoyed this sexual event in drunken condition. Sources says that 3-4 men shared a female in this reva party. As per source almost all the members where naked in this party due to alcoholic effect.Police raided the reva party and booked the members but did not took any serious action. Few complainant says DHO Thane RV Kadam escaped before police raid but his presence has no record  to get confirmed. Complaint at Manor Police Station is still pending at Manor Police Station, Palghar. Ma

Mumbai:Judges & Collectors Not paid millions of Rent

वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और जजों को उनके सेवाकाल में चर्चगेट और हाजीअली जैसी आलीशान जगहों पर फ्लैट अलॉट किए जाते हैं। रिटायरमेंट या ट्रांसफर के बाद ऐसे मकान दूसरे कर्मचारियों के लिए खाली किए जाने चाहिए। ऐसे अधिकारी भी हैं, जिन्होंने फ्लैट खाली नहीं किए। ऊपर से दंड और बकाया राशि नहीं चुकाई। इसमें कलेक्टर रहे आईएएस, आईपीएस अफसर और जज भी शामिल हैं। कुछ मामलों में सरकार को मजबूर होकर सक्षम प्राधिकरण के सामने मामला दायर करना पड़ा है। आरटीआई एक्सपर्ट अनिल गलगली को प्राप्त जानकारी के आधार पर इसका खुलासा हुआ है। वरिष्ठ आईएएस अफसर अश्विनी जोशी का ट्रांसफर ठाणे की कलेक्टर के तौर पर दिसंबर 2014 में हुआ था। उसके बाद से उन्होंने बी-रोड, चर्चगेट की केदार इमारत का फ्लैट नहीं छोड़ा है। तीन लाख रुपये से ज्यादा की बकाया दंड की वसूली के लिए दिसंबर 2015 में सक्षम प्राधिकरण में मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह ठाणे के पिछले कलेक्टर कमलाकर फंड का ट्रांसफर मार्च 2014 में हो गया था। उन्होंने भी हाजीअली की गवर्नमेंट कॉलोनी की बिल्डिंग नंबर छह के फ्लैट 29 पर कब्जा नहीं छोड़ा। उन पर बकाया किराए और दंड की र

Valuers: RBI Caution List Guidelines- RTI Reply

Reserve Bank Of India Issued guidelines/rules to terminate any valuers for any irregularities. Reply received from RBI about their procedure. Every valuers should be call for hearing before termination. IBA should prepare caution list with consultation from banks.

..पुलिस से छिन जाएगा गिरफ्तारी का अधिकार! No arrest power for Police in future.....

नई दिल्ली। दिल्ली और उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत पूरा हिंदुस्तान अंग्रेजों के बनाए पुलिस एक्ट से मुक्त हो जाएंगे। अब पुलिस अंग्रेजों के कायदे कानून से नहीं, आजाद भारतीय सरकार के कायदे कानूनों से काम करेगी। हिंदुस्तान के लोगों को शायद अब 68 साल बाद अहसास होगा कि पुलिस उनकी हिफाजत के लिए है। मोदी सरकार पुलिस से पूछताछ के लिए गिरफ्तारी का अधिकार जल्द ही छीनने की तैयारी में है. कानून मंत्रलय इसके लिए दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) में बदलाव करने वाला है, हालांकि गंभीर अपराधों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। अंग्रेज करते थे इसका उपयोग  मोदी सरकार पुलिस से वो अधिकार छीनने वाली है, जिसका उपयोग अंग्रेज सबसे ज्यादा करते थे। किसी भी व्यक्ति को शक के आधार पर पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया जाता था, आज भी ऐसा होता है।

Standard Chartered Bank Bad Loans Rises 228% In India

228 फीसदी बढ़ा स्टैंडर्ड चार्टर्ड का जोखिम वाला ऋण मुंबई। ब्रितानी बहुराष्ट्रीय बैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड का भारत में जोखिम में फंसा कर्ज पिछले साल 228 प्रतिशत बढ़कर 43.9 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। बैंक ने लंदन स्टॉक एक्सचेंज को सौंपी एक रिपोर्ट में यह बात कही है, जिसकी प्रति उसने गुरुवार को बीएसई को दी है।  बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वैश्विक स्तर पर कॅमोडिटी की कीमतों के तलहटी में पहुंचने तथा भारतीय कारोबार में जोखिम में फंसे ऋण में बढ़ोतरी से उसके परिदृश्य पर प्रभाव पड़ा है। भारत में 2014 में 13.4 करोड़ डॉलर का ऋण जोखिम में था जो 2015 में 227.61 फीसदी बढ़कर 2015 में 43.9 करोड़ डॉलर का हो गया। रिपोर्ट में भारत के बारे में कहा गया है सुस्त आर्थिक विकास, सुधार की दिशा में धीमी प्रगति, कुछ सेक्टरों में बड़े पैमाने पर ऋण का बोझ जमा हो जाने तथा स्थानीय बैंकों के पुनर्वित्तीयकरण पर कम ध्यान देने के कारण वृहद आर्थिक वातावरण चुनौतीपूर्ण है। बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वह जोखिम वाले खातों के संदर्भ में भारत में कॉपरेरेट तथा संस्थागत क्लाइंटों एवं वाणिज्यिक क्लाइंटों का स

KFC unit Nerul Navi Mumbai ShutDown For Contaminated water Reason By FDA

A A A ठाणे (महाराष्ट्र)  कोंकण क्षेत्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने मंगलवार को नवी मुंबई के नेरल में केएफसी की एक इकाई को इस आधार पर बंद करा दिया कि नेरल में उसकी प्यूरीफाइंग यूनिट का पानी निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं था। एफडीए के सहायक आयुक्त किशोर गोरे ने कहा, 'एफडीए के अधिकारियों ने 13 मार्च को नेरल में कंपनी की आरओ इकाई में इस्तेमाल किए जा रहे पानी की जांच की और पाया कि वह पानी निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतर रहा था।' गोरे ने कहा कि जांच में पाया गया कि 100 एमएल पानी में ई.कोली और कोलिफॉर्म बैक्टीरिया का स्तर 34 है जबकि शून्य होना चाहिए था। कंपनी को चेतावनी दी गई थी और जल की शुद्धता सुधारने का समय दिया गया था। हालांकि, जब पानी की दोबारा जांच की गई तो स्थिति जस की तस थी। गोरे ने कहा, 'चूंकि स्तर में सुधार नहीं किया गया था, इसलिए एफडीए के पास इस इकाई को बंद कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।' केएफसी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के ईमेल से मांगे गए स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया। एफडीए अधिकारी ने कहा कि नेरुल स्थित केएफसी यूनिट तब तक बंद रहेगी जब

Thakurli Mumbai: India's 1st Elevated Train Terminus

ठाकुर्ली में बनेगा देश का पहला एलिवेटेड ट्रेन टर्म मुंबई। सेंट्रल लाइन पर मुंबई के ठाकुर्ली स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए देश का पहला एलिवेटेड टर्मिनस बनेगा। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि एलिवेटेड टर्मिनस के ऊपरी डेक से यात्री ट्रेन पकड़ पाएंगे, जबकि जो लोग वहां उतर रहे हैं, वे ग्राउंड लेवल से प्राइवेट गाड़ियों, टैक्सी और ऑटो की सेवा ले सकेंगे। अधिकारी ने बताया कि हमने दो प्लेटफॉर्म की योजना बनाई है, लेकिन इसकी संख्या 5 तक हो सकती है. विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए सलाहकार की नियुक्ति की जाएगी और इस ओर बोली भी आमंत्रित की जाएगी। इस परियोजना की लागत 1250 करोड़ रुपये बताई जा रही है। निर्माण में लगेंगे तीन से चार साल अधिकारी ने आगे बताया कि एलिवेटेड टर्मिनस के निर्माण में तीन से चार साल का समय लगेगा। इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ आधुनिक शयनगृह, प्रतीक्षा कक्ष, और बुकिंग कार्यालय होंगे। मौजूदा समय में लंबी दूरी की ट्रेनें छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बनतीं और यात्र समाप्त करती हैं। जबकि अधिकतर ट्रेनें कल्याण के रास्ते चलती है, जो

Indian Railway Staff Transfer Policy Is threat For Public

 जनता के विरुद्ध पॉलिसी और भ्रस्टाचार को बढ़ावा  For officer transfer after Every 3 years. This policy is designed by consulting AIRF ie union of railway employees. The public advise not invited to make transfer policy. The transfer means changing the seat from one office to another in same city. Due to this many employees never transferred from one city to another. Even sensitive post employees are holding positing for 10-15 years. In Mumbai transfer means from CST to Dadar or DRM office to Head quarter for officers. Many officers never posted from Mumbai for 10-15 years and getting promotion. Few says every transfer has fixed rate from 50k-2lac due to this other employees of outside Mumbai division never get posted in creamy division. Common Man should register complaint and insist of transfer. A police Inspector got transferred from Mulund Octrai post to chembur Police station. So police officer missed Mulund creamy police station. He approached Bombay High Court that without c

RAILWAY: RPF को जेल की QUALITY से कोई मतलब नहीं -RTI Reply

In a RTI reply about quality of Jail guidelines RPF said that they have concern about quality  of Jail by DIG RPF  Mr Raja Ram. This is a matter of Human Rights . RPF officers sitting in AC and drinking Bisleri water but they have no concern about poor prisoner of lockup. DG RPF never visit site to see status of Jail.

Baba Devapuri Temple At Agra Bombay Road

Dhaulpur-Agra:The Holy temple of baba devpuri at Agra-Dhaulpur road (Agra-Bombay Highway) where all the vehicles stop and pray for safe journey. All the Big trucks halt there and pay respect to babaji and lord hanuman.It is prominent land mark at Agra Bombay highway with shops full of Milk cakes and sweets. It is near chambal river . The Rajasthan community manage this temple and at present it is under renovation.

Indian Railway Protocol Officers Duty and Responsibilities-RTI

The protocol officers are posted under General Managers to discharge the schedule of Guest or appointments of GM. Copy of RTI reply received from Central Railway PIO Mumbai CST.

Police Complaint Against Yardi Prabhu Consultants & Valuers Pvt. Ltd. Director Vishwanath Prabhu for Threatening Complainant

Thane:A Complainant SK Shrivastava Of India RTI News registered complaint at various public sector banks about wrong doings of M/S Yardi prabhu consultants & Valuers PVT LTD.  Due to this many PSU banks initiated investigation and issued notice to the CA firm.So Vishwanath R Prabhu called Reporter and threaten him to beat and kill him on 20th March 2016 at his residence if he fails to show any proof. In spite to respond various banks Vishwanath Prabhu initiated criminal activity  to suppress complainant. He was also not responding to calls of Vishnu Nagar Police Station land line on 19 March16 . Later he agreed to be present on 21 March 2016 for statement at Vishnu Nagar Police Station , Dombivali West.

Scam:MTNL & Other Telecom/Internet Companies Sharing Your Details With Police Illegally.......

Mumbai Police is demanding CDR (Call Data Recorder ) or MAC ID of your mobile phone or computer for any case from different telecom and internet companies(ISP). Some times the demand is genuine and many times it is sponsored for spy activity . In a case Mumbai Cyber Crime Inspector Mukund Pawar demanded the details from Yahoo, Rediff, Tata Telecom, to know CDR of cell numbers and MAC ID of PC with IP address location. As per verbal guidelines Only SP or DCP level officer can demand such details from ISP and telecom provider. In a reply from MTNL Mumbai to know authorize officers list of Mumbai Police MTNL denied to share guidelines and name of officers. It means MTNL officers are sharing your details illegally to police ignoring rules.Sharing this information will help interest in large and list of orders should be shared with public but corrupt MTNL officers misused section 8 of RTI act to protect their wrong doing. Corrupt Police officers use this data to serve their private

World Sparrow Day Organised At Dombivli Region Thane

Social Activist and Aam Aadmi Party Member Shailendra J Bhagat organised "World Sparrow Day" awareness program  at Indira Chowk,Dombivali East ,Thane District. Around 700-800 local citizens visited the stall and collected information to save sparrow and other birds in the summer season.Every year Mr Shailendra Bhagat organize this awareness program in Mumbai and Thane region. The KDMC environment department is silent on this international day and charged Rs2500 as rent for this stall. His NGO also paid Rs 5000 for tent services. Many peoples collected 300 Nest free of cost for sparrow from this event. Now a days the declining population of sparrow is of matter of concern. Due to radiation, air pollution,water pollution, shortage of trees causes hurt to sparrow and other birds.Many social activist Mr Shafique, Raju Pandey , Prashant Redij, Vinod Chavan, Ms Kiran Mistry with Husband entertained the bird lovers of Dombivali region. 

मुकेश अंबानी के बेटे ने घटाया 70 किलो वजन Anant ambani losed 70kg weight

अहमदाबाद देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने अपने वजन में करीब आधे तक की कमी की है।  शनिवार को सोमनाथ मंदिर के दर्शन करने पहुंचे अनंत को देखकर हर कोई हैरान रह गया। माना जा रहा है कि अमेरिकी ट्रेनर की मदद से अनंत ने करीब 70 किलो वजन कम किया है, कुछ महीने पहले उनका वजन इससे ठीक दोगुना था। खबरों के मुताबिक अमेरिकी ट्रेनर की देखरेख में उन्होंने एक्सरसाइज करके इतना वजन कम किया है। कई महीनों से वह गुजरात की जामनगर स्थित रिफाइनरी में काफी दिनों से प्रैक्टिस कर रहे थे।  वह वहां रोज एक्सरसाइज करते हैं और लंबी दौड़ लगाते हैं। अनंत को अक्सर आईपीएल मैचों के दौरान मुंबई इंडियंस का समर्थन करते हुए देखा जाता है। उनके पिता मुकेश अंबानी ही मुंबई इंडियंस के मालिक हैं। मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं, जिनमें अनंत के अलावा आकाश और ईशा शामिल हैं।   सोमनाथ मंदिर पर उनको देखकर बहुत से लोगों को आश्चर्य हुआ होगा कि आखिर जिन अनंत को उन्होंने देखा था क्या वही उनके सामने हैं? वाकई 70 किलो वजन कम करके अनंत अंबानी ने लोगों को आश्चर्य में डालने का काम किया है। अनंत अंबानी आध्यात्मि

53000 Companies Not Paying Taxes in India 53 हज़ार कंपनियों ने 'पूरा टैक्स' नहीं दिया!

52,911 कंपनियों ने चुकाया न के बराबर इफेक्टिव टैक्स? नई दिल्ली भारत में कई बड़ी कंपनियां ऐसी हैं, जो लगातार सालाना घाटा दिखाकर टैक्स से बचती आ रही हैं। इस संबंध में प्रधानमंत्री ने अपने एक भाषण में कहा था कि उन्हें अर्थशास्त्र के विशेषज्ञों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली शब्दावली पर बहुत हैरानी होती है। उनका कहना था कि जब सरकार गरीबों या किसानों को आर्थिक मदद देती है तो उसे सब्सिडी कहा जाता है, जबकि कंपनियों को जरूरत के हिसाब से टैक्स में दी जाने वाली छूट को इन्सेंटिव और वित्तीय मदद कहा जाता है। कॉर्पोरेट टैक्स के दायरे में आने वाली कंपनियों को मिले इंसेंटिव्स की वजह से सरकार को मिलने वाले रेवेन्यू में 62,000 करोड़ रुपयों का घाटा हुआ। पिछले पांच सालों के नैशनल टैक्स डेटा के विश्लेषण के बाद यह पता चला है कि बड़ा मुनाफा कमाने वाली कंपनियों ने भी कम इफेक्टिव टैक्स चुकाया है। इफेक्टिव टैक्स दरअसल वह टैक्स है जो कंपनियां अपने मुनाफे पर देती है। 2014-15 में 1 करोड़ तक के मुनाफे पर 29.37 प्रतिशत का टैक्स लगता था और 500 करोड़ रुपए तक के मुनाफे पर कॉर्पोरेट टैक्स की दर 22.88 प

Interesting Names Of Mumbai

मुंबई में ऐसे नामों 'चिंचपोकली' से 'भेंडी बाजार' की क्या है दास्तां? भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई का 'चोर बाजार' 'भेंडी बाजार' हो या 'देह व्यापार का अड्डा' कहे जाने वाला 'कमाठीपुरा'। इन सभी के नामकरण के पीछे का इतिहास दीपक राव और प्रोफ़ेसर संदीप दहिसरकार बता रहे हैं। सात द्वीप समूहों पर बसे शहर मुंबई का एक अनूठा इतिहास है। इस शहर में कई जगह के नाम भी बहुत अनोखे हैं और इनके पड़ने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं। इस शहर के सबसे पॉश इलाकों में एक है कोलाबा। मुंबई के दक्षिणी तट पर बसी इस जगह के बारे में कहते हैं कि इसका नाम कोलवन या कोलभट से आया है। यहां कोली मछुआरे रहा करते थे, इस वजह से भी इसे कोलाबा कहा गया। वहीं एक और बात प्रचलित है कि 'कोलाबा' दरअसल अरबी भाषा के शब्द 'कलाबेह' से आया है। कलाबेह का मतलब 'द्वीप की गर्दन' जो समुद्र से भीतर हो। अपने खूबसूरत समुद्री किनारों के लिए पहचाने जाने वाले मरीन लाइंस की बात करते हैं। मरीन लाइंस का नाम ब्रिटिश राज के दौरान आया। ब्रिटिश राज के दौरान यह जगह फौज लिए ब

Podar International School Kalyan Scam:Fake CBSE Affiliation Claim

CBSE and ICSE Board in Same Campus CISCE  Officials Heavily Bribed! Podar International School Kalyan using 2 boards in same premises ie ICSE and CBSE. It is illegal to operate 2 boards as per ICSE bye laws (Section 4b). We have also noticed that Podar International School Kalyan(Thane District) also not got CBSE affiliation till date but they are claiming CBSE affiliation which is violation of CBSE guidelines. It is only trick to get higher fees and fool parents. Pavan Podar and Hina Shah (CEO)did not replied our messages .CISCE officials also did not taken any action on section 4B violation.Mr Suresh Shivalkar  Chief Officer at podar education centre  cell no. 9821623177 looking CBSE affiliation in Podar group said that affiliation is in process and we will remove CBSE board from our campus. From: India RTI News Sent: Thursday, 10 December 2015 10:01 Subject: CBSE & ICSE Podar International School In Same Premises To: council@cisce.org Dear Sir, As per yo