Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Health

Speaking Gentle Boost Your Mind

तेज दिमाग चाहते हैं तो बोलने से पहले बरतें यह सावधानी तेज दिमाग की चाहत रखते हैं तो बोलते वक्त आपको यह सावधानी जरूर बरतनी चाहिए। अगर हम तेज बोलते हैं, तो स्पीच को कंट्रोल करने वाला हमारे दिमाग का हिस्सा काम करना बंद कर देता है। एक ताजा अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है। दिमाग के इस हिस्से को फ्रेंच फिजिशियन पियरे पॉल ब्रोका के नाम पर ‘ब्रोकास एरिया’ कहा जाता है।  यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले और जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने अब पता लगाया है कि ब्रोकास एरिया एक तरह से स्विच ऑफ हो जाता है, जब हम ऊंचा बोलते हैं।  अध्ययन के दौरान न्यूरो साइंटिस्ट ने दिमाग के लैंग्वेज सेंटर को मुख्य रूप से बातचीत ग्रहण करने और प्रस्तुत करने वाले दो हिस्सों में बांट दिया था। इस आधार पर वैज्ञानिकों का कहना है कि ब्रोकास सेंटर स्पीच प्रोडक्‍शन का केंद्र न होकर दिमाग के विभिन्न हिस्सों में सूचनाओं के संयोजन का कार्य करता है।  इस खोज से स्ट्रोक, एपिलेप्सी और ब्रेन इन्जरी जैसी परेशानियों से निजात पाने में मदद मिल सकती है।