पटना बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने ग्रामीण इलाकों में सुबह नौ बजे के बाद और शाम छह बजे से पहले खाना न पकाने और पूजा-हवन न करने की सलाह दी है। विभाग ने गेहूं का भूसा और डंठल भी जलाने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। गर्मी की वजह से राज्य में आग लगने की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ऐसा किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग ने गर्मी की वजह से राज्य में आग लगने की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जारी परामर्श में कहा है कि इस आदेश का उल्लंघन करने से यदि आग लगती है, तो दोषी व्यक्ति के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में इस परामर्श के क्रियान्वयन के लिए कारगर कदम उठाए जाएं। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने बताया कि राज्य में आग लगने की घटनाओं की समीक्षा में पाया गया है कि ज्यादातर घटनाएं चूल्हे की आग या पूजा-पाठ के बाद किए गए हवन से निकलने वाली चिंगारी से हुई हैं। खेतों में गेहूं का भूसा
रोज होती ट्रेन पुलिंग कुप्रबन्धन से आम यात्री बन रहे गुनहगार Everyday around 20 trains terminating Durg are facing chain Pulling At Bhilai Power House station .Nearly 2000 passengers are alighting everyday by chain Pulling . As the Bhilai Power House station area is heavily populated and less EMU services so passengers pull chain of all express trains. Railway is also not allowing halt of express trains which are termination 10 km away Durg junction for 2 min. Due to chain Pulling trains getting late for 10 minutes . The revenue of BPH station is also high and fit for stoppage policy but officials donot give priority to public interest . भिलाई:- रेलवे प्रबन्धन आम यात्रियों की राह को आसान बनाने के बजाय गुनाहगार बनाने पर तुला हुआ है। भिलाई स्टील प्लांट और दुर्ग के बीच में 20 किलोमीटर से अधिक का फासला है, इसे रेलवे प्रबन्धन तकनीकि रूप से अधिक नहीं मानता है। इस कारण दुर्ग के बाद सीधे अन्य स्टेशनों पर ही ट्रेनों को रोका जा रहा है, वहीं भिलाई स्टील प्लांट में रहने वाले यात्री रो
Thane: Infant Jesus Church at thakurli -dombivali west is operating our Lady Fatima Convent School illegally since 2000 . Many classes are conducting at roof of church and teachers are also not qualified as per rule. Church has given premises on rent to illegal Fatima Convent School Dombivali , Thane branch at ganesh nagar. This church is also known as ganesh nagar church of dombivali. Father of church is invited as chief guest in every annual day. Fatima group has purchased land at dombivali East but the process of registration of school is pending at district Education office Thane since 2 years. By operating illegal school they earn huge money to buy land and using these money they construct building also. Trusts are fooling public that they generate fund by donation but real fact is that they generate fund by illegal school operation. There is penalty of Rs10000 per day for illegal school operation but DEO primary and KDMC Education deny action due to heavy bribe. Church ha
एक महीने में तीसरी बार 1500 करोड़ के प्लेन में दिखा चूहा, एअर इंडिया परेशान नई दिल्ली. कुछ अनचाहे पैसेंजर्स (चूहों) ने आजकल एअर इंडिया की नाक में दम कर रखा है। रोकथाम के लिए कई बार दवाओं का छिड़काव और जाल बिछाने के बाद भी इन पर कंट्रोल नहीं हो सका। शनिवार को एक बार फिर फ्लाइट में चूहे की मौजूदगी के चलते एअर इंडिया को शर्मसार होना पड़ा। सिंगापुर में फ्लाइट की लैंडिंग हुई और पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया। यह फ्लाइट मेलबर्न से दिल्ली आ रही थी। बोइंग 787 में बार-बार आ रही है ये दिक्कत... - 1500 करोड़ कीमत के बोइंग 787 में पिछले एक महीने में तीसरी बार चूहा देखा गया है। इसके चलते उड़ाई डिस्टर्ब हो चुकी हैं। - सूत्रों के मुताबिक, इस एअरक्रॉफ्ट में दो हफ्ते पहले बर्किंघम-दिल्ली और 11 अप्रैल को दिल्ली-फ्रैंकफर्ट की उड़ान में चूहा देखा गया। - यह कंफर्म नहीं है कि बोइंग 787 में बार-बार दिख रहा चूहा एक ही है या और भी चूहे ड्रीमलाइनर में मौजूद हैं। क्या है ताजा मामला? - शनिवार को भारतीय वक्त के मुताबिक 6 बजे इस प्लेन ने मेलबर्न से दिल्ली के लिए उड़ा
टोरंटो जिस शख्स को स्पर्म बैंक ने 'पर्फेक्ट डोनर' घोषित किया था वह मानसिक रूप से विक्षिप्त निकला। पिछले एक दशक से इस झूठ को दबाकर रखा गया था। इस शख्स के स्पर्म से जिन बच्चों का जन्म हुआ है उनके परिवार वाले अपने बच्चों के भविष्य को लेकर आशंकित हैं। जॉर्जिया बेस्ड फर्म जाइटेक्स ने अपनी वेबसाइट पर डोनर 9623 को पूरी तरह से स्वस्थ्य बताया था। इसका IQ 160 बताया गया था। टोरंटो स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स के बारे में कहा गया था कि वह न्यूरोसाइंस इंजिनियरिंग से पीएचडी कर रहा है। सच यह है कि 39 साल का क्रिस ऐगलिस कॉलेज ड्रॉपआउट है। वह बाइपोलर ऐंड नार्सिसिस्टिक पर्सनलिटी डिसॉर्डर के साथ पागलपन से पीड़ित है। वह चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है। 2004 से 2014 के बीच उसके स्पर्म से कनाडा, अमेरिका और यूके में कम से कम 36 बच्चों का जन्म हुआ है। इन परिवारों को इसकी पहचान तब मिली जब जाइटेक्स ने गलती से इस शख्स का नाम एक ई-मेल आईडी में दे दिया था। इसके बाद इन्होंने इस आदमी की शिनाख्त गूगल के जरिए कर ली। कनाडा की तीन फैमिली जिनके बच्चे 4 से 9 साल के बीच हैं ने जाइटेक्स पर मुकदम
Employees Registering FAKE FIR Against Whistle blowers Without Board Of Directors Resolution कम्पनी लोगो को धमकाती है फर्जी FIR द्वारा ICICI Prudential Life Employee Preeti Nahar registered police complaint at Cyber Cell Mumbai that a person is sending complaints to IRDA and ICICI pru officials . She claimed in letter head to be authorized representative. Police Inspector called the activist and threaten him to not register complaint against ICICI Pru Life at IRDA. He collected all the RTI documents from activist in support of his complaint. Later ignoring RTI documents he register FIR under IT act 66A for writing complaint in offensive language to IRDA and ICICI Pru Life. Police seized hard disk , mobile phones , sim cards without search warrant. In charge sheet Police Officer Mukund Pawar hided the RTI documents and statement of activist. By referring such RTI papers no case can be registered by police because it has authentic evidence. Complaintant sent a letter to ICI
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बीसीसीआई को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट का कहना है कि बोर्ड देश में खेल के विकास के लिए कुछ नहीं कर रहा है। बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि 11 राज्यों में उसने कोई फंड नहीं दिया है। इसके बाद उसे कोर्ट की ओर से कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। क्रिकेट बोर्ड की कार्यपद्धति पर सवाल उठाते हुए कोर्ट ने कहा, 'बीसीसीआई के एक पारस्परिक सहमति से एक लाभप्रद समाज तैयार किया है।' ग्यारह राज्यों को धन न देने के सवाल पर कोर्ट ने कहा कि बीसीसीआई को समान न्याय का पालन करना चाहिए। अदालत ने बोर्ड से यह भी कहा कि ये राज्य भीख क्यों मांगते रहे? इससे पहले कोर्ट ने क्रिकेट बोर्ड्स को खेल के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए दिए जाने वाले फंड्स पर निगरानी रखने के लिए किसी भरोसेमंद तंत्र न होने पर भी फटकार लगाई थी। न्यायालय ने बोर्ड से पिछले वर्षों के दौरान दिए गए फंड की विस्तृत जानकारी देने को भी कहा था। कोर्ट ने कहा, 'आपने पिछले एक साल में राज्य क्रिकेट असोसिएशनों को खेल के आधारभूत ढांचे में विकास के लिए 480 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। पिछल
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के जीजा... गुजराती बिजनेसमैन गौतम अडाणी के भाई विनोद के समधी... बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम के साले...। महानायक अमिताभ के छोटे भाई अजिताभ बच्चन... मोदी सरकार में मंत्री... तो कोई पिछले 15 साल से भाजपा की सहयोगी पार्टी का सांसद। यकीनन ये सभी सम्मानित नाम हैं। लेकिन ये सभी विलफुल डिफॉल्टर्स ('पैसा चुकाने की हैसियत होने के बाद भी जानबूझकर न चुकाने वाले लोग') भी हैं। ये सभीVVIP's बैंकों में जमा किए हमारे पैसों को वापस नहीं कर रहे। जो इन्होंने बतौर लोन कई सालों पहले लिया था। मामले को लेकर जब हमनें सभी 10 डिफॉल्टर्स और उनकी कंपनियों से उनका पक्ष जानना चाहा तो 4 लोगों को छोड़कर बाकी किसी ने कई बार ईमेल करने और फोन करने पर भी जवाब नहीं दिया। मोदी जी... ये क्या सरकारी कंपनी भी है डिफॉल्टर इतना ही नहीं, मोदी सरकार के कृषि मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी नेफेड भी जानबूझकर बैंकों का पैसा नहीं चुका रही है। कंपनी को पीएनबी और स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर-जयपुर ने विलफुल डिफॉल्टर की लिस्ट में शामिल किया है। इस पर पीएनबी का 225 करोड़