MAGGI के झूठ पर सरकार हुई अलर्ट: मांस और सीसे से मिलकर बनती है मैगी! नूडल्स खाने वाला हर 10 में से 8 इंसान मैगी खरीदता है। देश का 5वां सबसे भरोसेमंद ब्रांड मैगी है। पिछले दिनों लखनऊ में इसी मैगी के 12 अलग-अलग सैम्पल लेकर केंद्र सरकार की कोलकाता स्थित लैब में टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट चौंकाने वाली आई (देखें रिपोर्ट) और मैगी के दावे झूठे निकले। इसके बाद से बाकी राज्यों की सरकारें भी सतर्क हो गई हैं। गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब और पश्चिम बंगाल में भी मैगी के सैंपल लेकर उसे सरकारी लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया है। इस बीच अब मैगी पर बैन लगने तक की मांग उठने लगी है। अब तक 12 हजार लोग दे चुके हैं मैगी पर अपनी राय मैगी से जुड़ी इस खबर पर दैनिक भास्कर के फेसबुक पेज पर 12 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। सबसे ज्यादा लोगों ने मैगी में MSG और लेड जैसे खतरनाक केमिकल होने के बाद भी अब तक सरकार की ओर से इस पर बैन न लगाने पर सवाल उठाया है। लोगों का कहना है कि जब सरकारी रिपोर्ट में दोनों ही चीज साबित हो चुकी है तो बैन में देरी क्यो? वहीं, कुछ लोगों ने व्यंग्य...