INDIA IMPORTS 75000 CR EDIBLE OIL EVERY YEAR सोयाबीन तेल की कीमत एक साल में हुई करीब दोगुनी, सरसों, मूंगफली व सूरजमुखी तेल के दाम भी खूब बढ़े भारत में जब से कोरोना काल शुरु हुआ है तब से ही खाने पीने वाले सभी सामान के दामों में लगभग दोगुने हो गए जिससे आम आदमी को बहुत परेशानी हो रही है|पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष खाद्य तेल के दामों में दोगुने का अंतर हो गया है| बेकरी प्रोडक्ट और दूसरे चीजे जो भी पाम तेल में तैयार होती है और जो सील पैकेट फ़ूड आता है जैसे चिप्स ,बिस्कुट आदि इनसब के दाम भी बढ़ सकते है| हमारे देश में जितने भी खाने पीने की दुकाने, होटल और रेस्टुरेंट जो भी है वहा पर अधिक तर पाम तेल का इस्तेमाल किया जाता है अनुमान ये भी है की पाम तेल महंगा हो जाने के कारण उनसे बनी चीजे भी मंगहि हो जायेगी। रिफाइंड ऑयल से लेकर पाम, सरसों तेल तक के दाम भी बढ़े साल 2020 कि तुलना में मूंगफली, सूरजमुखी,पाम,और सरसों तेल के दो गुना हो गए है पिछले साल अप्रैल - मई पाम तेल का कीमत लगभग 75 रूपए प्रति लीटर था आज वो दो गुना रेट पर मिल रहा है जो सरसो का तेल 80 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था आज...