Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

Mumbai: जुए Gambling की शिकायत करने पर पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

  VAKOLA POLICE ARRESTED REPORTER FOR COMPLAINT AGAINST MATKA AND HAWKERS AT SANTACRUZ EAST  Mumbai: 15 jan 22, वकोला police  ने एक लोकल पत्रकार को ट्विटर पर मटके और hawkers के खिलाफ कई ट्वीट किए करने पर उठा लिया ।   मामला यह है की पत्रकार कई महीनो से ट्विटर पर शिकायत कर रहा था। Vakola के सब इंस्पेक्टर ने पत्रकार को शिकायत करने पर धमकाया और न मानने पर सड़क से उठा लिया। पत्रकार जब सड़क से गुजर रहा था तो एक पुलिस वाला पोटे नाम का सादी वर्दी में उसके पास आया और पहचान पूंछा। कन्फर्म करने के बाद जबरदस्ती उसको थाने ले गया। उसके मोबाइल फोन और कई समान छीन लिए। बाद में एक हॉकर को बुलाया और फिर FIR कर दी। आरोप यह लगाया कि कई बार यह बिना पैसे दिए खाने का सामान ले गया और पैसे मांगता है। IPC 384 में मामला दर्ज कर लिया। ना पैसे मांगने का प्रूफ ना paise मिले फिर भी FIR कर दी।  उसको गिरफ्तारी का नोटिस एफआईआर के बाद दिया । पत्रकार ने सब डॉक्यूमेंट पर date और time डाल दिया था।  मजिस्ट्रेट ने नोटिस नही दिया इस आधार पर 2 दिन बाद छोड़ दिया।  *⭐️SC: Ss.383 and 384 of IPC - ...