2018 में गंगा नदी में 1048 डॉल्फिन मिले थे 2018 में हुई गिनती के अनुसार, केवल गंगा नदी में 1048 डॉल्फिन पाए गए थे। हालांकि उस वक्त कोसी और महानंदा में इनकी गिनती नहीं हुई थी। उस वक्त के रिपोर्ट के अनुसार, बक्सर से मोकामा के बीच 298, मोकामा से साहिबगंज के बीच 750 डॉल्फिन पाए गए थे। इसमें पटना के गांधी घाट से फतुहा के बीच में 22 डॉल्फिम मिले थे। वहीं, गंडक नदीं में 255 और घाघरा में 161 डॉल्फिन मिले थे। हालांकि क्रूज चलने से पर्यावरणविद अभी से चिंतित हैं और उन्हें आशंका है कि आने वाले समय में डॉल्फिन की संख्या कम हो सकती है।