Surendra Kumar Kathuria Trapped While Receiving Rs22 Lac Cash, Lokayukat police caught him. Got Unconscious While Arrest Satna:22 लाख की रिश्वत लेने वाले सतना निगमायुक्त सुरेन्द्र कुमार कथूरिया जेल जाने के आदेश पर कोर्ट में शुक्रवार को गिर पड़े। कोर्ट में मौजूद लोगों ने उन्हें उठाकर टेबल पर लिटाया। होश आने पर कथूरिया ने सीने में दर्द होने की बात कही और फूट-फूटकर रोने लगे। बचाव पक्ष के वकील ने अस्पताल भेजने की अपील की, लेकिन इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने बेहोश पड़े कथूरिया को उठाकर जीप में बैठाया और सीधे जेल ले गई। शुक्रवार को कथूरिया की रिमांड पूरी होने पर लोकायुक्त की टीम उन्हें 3 बजे विशेष कोर्ट में पेश किया। यहां डेढ़ घंटे तक चली सुनवाई के बाद भ्रष्टचार निवारण अधिनियम के प्रथम अपर जिला न्यायाधीश देवनारायण शुक्ल की अदालत ने कथूरिया की जमानत खारिज कर दी। कोर्ट ने जैसे ही जेल भेजने का आदेश दिया वैसे ही कथूरिया बेहोश होकर वहीं गिर पड़े। बचाव पक्ष के वकील: साजिश रची गई है जबलपुर से आए बचाव पक्ष के वकील अनिल खरे ने कोर्ट के सामने दलील दी कि कथ...