STATE GOVT OFFICERS USING THEFTED SAND STONES IN GOVERNMENT PROJECTS.NO ROYALTY RECORDS PURCHASE BILLS AVAILABLE. VIOLATION OF SUPREME COURT ORDERS. USERS NOT CAUGHT BY POLICE AND MINING OFFICER. NEXUS OF MINING DEPARTMENT AND POLICE FOR ILLEGAL MINOR MINERAL EXPLORATION. अवैध उत्खनन के खिलाफ याचिका दायर उमरिया CJM कोर्ट में Umaria:- जिले में लगातार हो रहे गौण खनिज के अवैध उत्खनन के खिलाफ उमरिया सेशन कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है। इस याचिका में माईंनिग समेत समस्त निर्माण कार्यों में सलंग्न विभागों को शामिल किया गया। सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी ने लगातार इस विषय की ओर ध्यान आकृष्ट किया है, कि अवैध उत्खनन को रोका जाये। जिम्मेदार माईनिंग विभाग की मिली भगत से जिले में अवैध उत्खनन बढ गया है, जिसके चलते कई लोग मौत के घाट भी उतर रहे हैं। सीजेएम राकेश कुमार सिंह ने भी याचिकाकर्ता को इस कार्य के शाबासी देता हुआ बताया कि उपयोग करने वाले, उत्खनन करने वाले, उत्खनन को रोकने वाले विभाग तीनों पर इस मामले में कार्यवाही की जरूरत है, जिससे अवैध उत्खनन पर रोक लग सके और शासन को व