Umaria Collector और SP पर २ Contempt case. Sanjeev Shrivastava &Vikas Shahwal Not Registered FIR As Per Supreme Court Guidelines.
TWO CRIMINAL CONTEMPT PETITION FILED AGAINST SP UMARIA VIKAS KUMAR SHAHWAL, COLLECTOR SANJEEV SHRIVASTAVA , SDOP KK PANDEY, INSPECTORS OF UMARIA KOTWALI FOR NOT REGISTERING FIR IN CONGNIZABLE OFFENCE....3rd CASE AGAINST SP VIKAS SHAHWAL. CJM UMARIA ANIL CHAUDHARI WILL HEAR CRIMINAL CONTEMPT CASE. उमरिया- मध्य प्रदेश के उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव , पुलिस एसपी विकास कुमार सहवाल और अन्य पर कोर्ट की अवमानना का मुकदमा सीजेएम कोर्ट उमरिया में दर्ज हुआ। दोनों वरिष्ठ अधिकारियो ने सर्वोच्च न्यायालय के दिशनिर्देशों का जानबूझ कर अनदेखी की। उमरिया कोतवाली के पुलिस इंस्पेक्टर राकेश उके और ज्ञानेंद्र सिंह परिहार ने सीएम हेल्पलाइन शिकायत पर कार्यवाही नहीं की। पुलिस एसपी ने सीआरपीसी १५४(३) और कलेक्टर ने भी पुलिस एक्ट के तहत शिकायत पर नहीं ध्यान दिया। कलेक्टर को पुलिस एक्ट के अनुसार पुलिस पर निगरानी का अधिकार है और उसकी जिम्मेवारी है कि आर्टिकल १४१ का पालन करवाए। दोनों ने जानबूझ कर अपने शुभचिंतकों को बचाया। सुप्रीम कोर्ट के ललिता कुमारी आदेश के अनुसार पुलिस को ७ दिन में पूछताछ करनी है और मामला द