Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2015

Activist Arrested For Using "Human Rights" Word In The Name Of Organisation

Targeted For Using Social Work In  Society  In the morning of 26 February 2015, human rights defender Mr Kalimuthu Kandhasamy was remanded to judicial custody after having been arbitrarily arrested at his home in Kavarangulam, Ramanathapuram, Tamil Nadu, at approximately 7:15 pm the evening before. Kalimuthu Kandhasamy is the District Organizer of Citizens for Human Rights Movement (CHRM), an unregistered organisation that provides legal counsel and assistance to victims of human rights violations in Tamil Nadu, including by providing assistance in complaints before courts, human rights institutions, law enforcement officials and other relevant bodies. The organisation was founded by People’s Watch, an NGO that monitors human rights violations and provides legal assistance to victims in Tamil Nadu. The human rights defender also works as an assistant to a lawyer providing legal representation in People’s Watch’s cases in Ramanathapuram. Reportedly, no arrest warrant was p

Speaking Gentle Boost Your Mind

तेज दिमाग चाहते हैं तो बोलने से पहले बरतें यह सावधानी तेज दिमाग की चाहत रखते हैं तो बोलते वक्त आपको यह सावधानी जरूर बरतनी चाहिए। अगर हम तेज बोलते हैं, तो स्पीच को कंट्रोल करने वाला हमारे दिमाग का हिस्सा काम करना बंद कर देता है। एक ताजा अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है। दिमाग के इस हिस्से को फ्रेंच फिजिशियन पियरे पॉल ब्रोका के नाम पर ‘ब्रोकास एरिया’ कहा जाता है।  यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले और जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने अब पता लगाया है कि ब्रोकास एरिया एक तरह से स्विच ऑफ हो जाता है, जब हम ऊंचा बोलते हैं।  अध्ययन के दौरान न्यूरो साइंटिस्ट ने दिमाग के लैंग्वेज सेंटर को मुख्य रूप से बातचीत ग्रहण करने और प्रस्तुत करने वाले दो हिस्सों में बांट दिया था। इस आधार पर वैज्ञानिकों का कहना है कि ब्रोकास सेंटर स्पीच प्रोडक्‍शन का केंद्र न होकर दिमाग के विभिन्न हिस्सों में सूचनाओं के संयोजन का कार्य करता है।  इस खोज से स्ट्रोक, एपिलेप्सी और ब्रेन इन्जरी जैसी परेशानियों से निजात पाने में मदद मिल सकती है। 

Top 24 places Of Your Home .......More Dirty Than Your Toilet

आमतौर पर माना जाता है कि आपका टॉयलट आपके घर का सबसे गंदा स्थान होता है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आपकी तकिया में आपकी टॉयलट से ज्यादा कीटाणु होते हैं। जानिए ऐसी ही चीजें जो आपके टॉयलट से भी गंदी हैं। Bath Tub बाथटब:  बाथटब के शौकीनों को यह जान लेना चाहिए कि उनके बाथटब के प्रति इंच पर करीब 19,468 बैक्टीरिया पाए जाते हैं। Carpet कार्पेट:  कार्पेट लगवाने के शौकीनों के लिए यह खबर हैरान करने वाली है कि इस कार्पेट के प्रति इंच पर 2,00000 कीटाणु पाए जाते हैं और यह आपके टॉयलट की तुलना में 4000 गुना गंदा होता है।  Cell Phone सेलफोन:  आपका सेलफोन भी गंदगी के मामले में किसी से कम नहीं है। हमारे मोबाइल सेट्स पर टॉयलट सीट से 10 गुना ज्यादा कीटाणु होते हैं। Vegitable Cutter Board सब्जी काटने वाला बोर्ड: सब्जी काटने वाले बोर्ड में भी आपके टॉयलट से ज्यादा कीटाणु होते हैं। मानो या न मानो।  Door Nob डोर नॉब:  आपका हाथ आपके शरीर का सबसे गंदा हिस्सा होता है क्योंकि यह काफी सारी चीजों के संपर्क में होता है और आप इन्ही हाथों से अपने घर के दरवाजों के ताले खोलते हैं।

Chinese Cemetery At Wadala Mumbai- Only Chinese Dead Body Allowed To Bury

Mumbai: Chinese Cemetery at Rustamji area of Wadala east of Mumbai suburb station  where only  Chinese dead bodies are allowed to bury . Only 2-3 bodies are buried in one year .This is historic cemetery of china nationals in India. Another such cemetery is also at any location at Calcutta/Kolkatta. No another nationals are allowed to bury at this cemetery. There is no power and securities at this cemetery due to lack of fund.  तीन ओर बांस और अन्य जंगली पेड़-पौधों से घिरा हुआ वडाला (पूर्व) के रुस्तमजी इलाके में स्थित एक कब्रिस्तान, जहां साल भर में एक या दो लाशें ही दफन होने के लिए लाई जाती हैं। दिलचस्प तो यह है कि ये लाशें भी किसी भारतीय की नहीं, बल्कि चीनियों की होती हैं जो देश के किसी भी कोने में मरे हों। उन्हें वडाला स्थित इसी भूतहा चीनी कब्रिस्तान में दफनाने के लिए लाया जाता है। ऐसा ही एक और कब्रिस्तान कोलकाता में होने की बात कही जा रही है, जहां सिर्फ चीनी लोगों के शवों को ही दफनाए जाने की परमिशन है। हालांकि कब्रिस्तान में लगे दो शिलापट्ट पर अंग्रेजी और चीनी भाषा में कब्

Air Pollution -Indians life reducing by 3 years

वायु प्रदूषण से तीन साल घटी भारतीयों की उम्र, अब  ज्यादा बीमार पड़ने लगे हैं  नई दिल्ली.  भारत की हवा में फैला जहर देशवासियों की औसत उम्र घटा रहा है। एक नई स्टडी के मुताबिक, वायु प्रदूषण की वजह से भारत के लोगों की उम्र तीन साल तक कम हो गई है। वायु प्रदूषण से लोगों की प्रोडक्टिविटी में कमी आई है। वे ज्यादा बीमार पड़ने लगे हैं और उनका अपने स्वास्थ्य पर किया जाने वाले खर्च भी बढ़ गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, दुनिया के 20 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में से 13 भारत में हैं। 27.2 करोड़ लोग ऐसे स्थान पर रहते हैं, जहां हवा में घुले सूक्ष्म कण डब्ल्यूएचओ के मानकों से आठ गुना ज्यादा हैं। वायु प्रदूषण का सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं ‘आम आदमी’ शिकागो, हावर्ड और याले यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्रियों द्वारा की गई यह स्टडी इस सप्ताह के इकनॉमिक एंड पॉलिटिकल वीकली में प्रकाशित हुई है। स्टडी में कहा गया है कि भारत की आधी आबादी यानी करीब 66 करोड़ लोग उन क्षेत्रों में रहते हैं, जहां हवा में मौजूद खतरनाक स्तर के सूक्ष्म कण भारतीय मानकों से चार गुना ऊपर पहुंच च

Moods Condom Post About Team India Win Over Pakistan Create Huge Buzzz

भारत की पाक पर जीत से चर्चित हुआ कॉन्डम का ऐड   वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद टीम इंडिया को लाखों बधाई संदेश दिए गए, लेकिन जिस एक ऐड ने सुर्खियां बटोरीं, वह है मूड्स कॉन्डम का ऐड। इस ऐड पर पर कुछ लोगों ने आपत्तियां भी जताईं हैं।  दरअसल रविवार को भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद मूड्स कॉन्डम ने अपने फेसबुक पेज पर काउच पर लेटी एक महिला का फोटो शेयर किया और उस फोटो के कैप्शन में लिखा है-  Nailed it!  (बजा डाला!)। इसके बाद डिस्क्रिप्शन में लिखा है-  That's how to #playright, Congratulations Team India!  (सही ढंग से खेलने का तरीका, बधाई टीम इंडिया!)  लेकिन कुछ नारीवादियों ने इस ऐड पर यह कहते हुए आपत्ति जताई है कि इसमें पराजित टीम को उस महिला की तरह दिखाया गया है और इससे यह मेसेज देने की कोशिश की गई है कि महिलाओं को नेल्ड करना ही पुरुष की उस पर जीत है। इसे ऐड को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आई हैं। Moods Condom Advertisement created huge dispute by publishing compliments after wining of India over pakistan in world cup cricket match

Hundreds Participated at Sir JJ School Of Arts Mumbai Exhibition 2015

More than 200 students of JJ School of Arts of Mumbai participated in week long exhibition . The maturity of thoughts was seen in their designs. Many of the items was prepared from waste material. The beauty of such models was extra ordinary. The concept behind the design reflect the social thought of recent society. In a sculpture it was reflected that children s  are busy in smart phones for entertainment and left the games like hockey, football, badminton etc.  

Corrupt Officer Is In charge Of Illegal Construction In KDMC (Kalyan Dombivali Municipal Corporation )

01st Feb 2015  Thane : Mr. Suresh Pawar  Deputy Municipal Commissioner of Illegal Construction department of KDMC  was caught by ACB in 2009. This "Honest" officer is not taking action against illegal constructions in Kalyan region and settling them without destruction. Public is surprise that why KDMC is silent on illegal construction? On 27 June 2009 after two days after trapping a senior official of the Kalyan Dombivli Municipal Corporation (KDMC) while taking bribe, the Anti-Corruption Bureau (ACB) sleuths have found assets to the tune of Rs 80 lakh from his house and office. The Thane ACB had arrested deputy municipal commissioner Suresh Pawar while he was allegedly accepting a bribe of Rs 2.5 lakh from a contractor, Vijay Ingale, on Wednesday. The contractor had been appointed for collection of tax on signboards. Pawar was in charge of property tax and had allegedly demanded a bribe of Rs 3 lakh from Ingale for issuing the work order. After much reluctance,