*अपनें प्रधान जी का कारनामा जरूर देंखे* अपने क्षेत्र में 5 साल में प्रधान द्वारा कराए गए कार्य और उन कार्य में खर्च किया गया बजट नीचे दी गई साइट पर उपलब्ध है कृपया सभी लोग अपने अपने क्षेत्र के प्रधान के कार्य देखें इससे इन लोगों के भ्रष्टाचार का साफ पता चलl नीचे लिंक से सरपंच द्वारा आपके गाँव में कराये गये कार्य को देख सकते हैं, जो उन्होंने आपके गाँव में खर्च दिखाये हैं। भले हो व्यवहारिक स्तर पर वह कुछ भी न कराये हों। http://www.planningonline.gov.in/ReportData.do?ReportMethod=getAnnualPlanReport इस लिंक पे आप अपने गांव मे हुए सभी कार्यो की जानकारी देख सकते है किस काम मे कितना पैसा खर्च हुआ। सभी जानकारियां सरकार ने ऑनलाइन वेबसाइट पे उपलब्ध करा दी है बस हमें उन्हें जानने की जरूरत है, यदि हर गांव के सिर्फ 2-3 युवा ही इस जानकारी को अपने गांव के लोगो को बताने लगे, समझ लो 50% भ्रष्टाचार तो ऐसे ही कम हो जाएगा। इसलिए आपसे गुजारिश है कि आप अपने गांव में वर्ष 2015-16, 2016-17, 2017-18, 2018-19 मे हुए कार्यो को जरूर देखें और इस लिंक को देश के हर गांव तक भेजने की कोशिश करे।