Shahdol:DISTRICT EDUCATION OFFICER उमेश धुर्वे हर बार good sheapheard school की जांच दबा देते है और शिकायत बंद कर देते है। शिकायत थी कि 2 1.Good sheapheard स्कूल की बिल्डिंग म्युनिसिपल एक्ट द्वारा approve नही है। बिल्डिंग का occupation certificate भी नही है । 2. स्कूल के पास Fire NOC भी नही है। 3. स्कूल में approve strength से ज्यादा बच्चे है। इन सब बिन्दुओ को नज़र अंदाज़ करके शिकायत 3 बार बंद कर देते है। अपने रिकॉर्ड में बिल्डिंग occupation सर्टिफिकेट चेक नही करते और फायर extenguisher लगाने को फायर NOC बताते है। फायर NOC सर्टिफिकेट MP URBAN DEPARTMENT जारी करता है।ऐसी आशंका है स्कूल में APPROVE STRENGTH से डबल बच्चे पढ़ते है और यह RTE ACT2009 का VIOLATION है। हर बच्चे को 1 sq mtr जगह मिलनी चाहिए। बिना सर्टिफिकेट दिखये और स्कूल से घूस लेकर उनके वकील बन जाते है और बच्चों का शोषण करते है। उमेश धुर्वे और उसके वरिष्ठ साथी जन विरोधी काम में लगे है। शिकायत का विवरण शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया की "Complaint Id ५६५३०१३,५८४८७९७ Good Shepheard स्कूल शहडोल की जाँच डिस्ट्रिक्ट एजुकेश...