More Death In Love Then Terrorism In India आतंकवाद से 6 गुना ज्यादा जानें ले रहा है प्यार 1.4lac Death ie Suicide, Murder In Love 2001-2015 2.6lac Kidnaps Due To Love Affairs Only 20k Death in Terrorism WEST BENGAL TOP IN SUICIDE. आतंकवादी घटनाओं में होने वाली मौतों की खबरों में बहुत चर्चा होती है और अखबारों में सुर्खियां मिलती हैं। लेकिन बीते 15 सालों में आतंकवाद से ज्यादा जानें भारत में प्यार के चलते गई हैं। 2001 से 2015 के दौरान के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्यार के चलते 38,585 मामलों में लोगों ने हत्या और गैर-इरादतन हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दिया। यही नहीं प्यार में हारने और इससे जुड़ी अन्य वजहों से करीब 79,189 लोगों ने मौत को गले लगा लिया। यही नहीं इस अवधि में 2.6 लाख अपहरण के केस भी ऐसे दर्ज किए गए, जिनमें महिला के अपहरण की मुख्य वजह उससे शादी रचाने का इरादा था। आंकड़ों के मुताबिक प्रतिदिन 7 हत्याएं, 14 आत्महत्याएं और 47 अपहरण के केस प्यार के चलते परिजनों की नाराजगी, एकतरफा प्यार और शादी के इरादे के चलते होते हैं। दूसरी तरफ इन 15 सालों में आत