*अण्डा, जिसे विज्ञापन में दिखाते हैं,* *सन्डे हो या मंडे,* *रोज़ खाओ अंडे.!* असलियत में रोगों का भण्डार है.!* *आज के युग में विज्ञान ने जितनी उन्नति की है, उतनी ही हमारे जीवन की अधोगति भी हुई है।* *धन की लोलुपता एवं व्यापारिक साजिशों ने जनता के खाद्य अखाद्य के विवेक को नष्ट कर दिया है।* *टेलीविजन, रेडियो एवं अखबारों में अखाद्य वस्तुओं के दिखाये, सुनाये एवं प्रकाशित किये जाने वाले कपटपूर्ण तथा भड़कीले विज्ञापनों ने इन वस्तुओं से होने वाली हानियों पर पर्दा डाल दिया है, जिसके कारण इन अखाद्य वस्तुओं के उपयोग से हम अपने अमूल्य जीवन को बीमारियाँ का एक घर बना लेते हैं!* *ऐसा ही एक अखाद्य पदार्थ है 'अण्डा'..* *टी.वी. तथा रेडियो पर पुष्टिदायक बताये जाने वाले अण्डे में वास्तव पुष्टि के नाम पर बीमारियों का भण्डार छिपा है।* *अण्डे का पीतक (पीला भाग) कोलेस्ट्रोल का सबसे बड़ा स्रोत है।* *कोलस्ट्रोल धमनियों को सिकोड़ देता है, जिससे उपयुक्त रक्त संचार न होने के कारण लकवा तथा दिल का दौरा पड़ने जैसी बीमारियों का जन्म होता है।* *अतिरिक्त कोलेस्ट्रोल चर्म की पर्तों तथा नसों में जमा हो जाता है, ज