Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2016

From PAKISTAN India Got $14.36 billion Remettince!

भारत को 3 साल में पाकिस्तान से 14.36 अरब डॉलर का ‘रेमिटेंस’ मिला: रिपोर्ट थोड़ा अवास्तविक जरुर लगेगा लेकिन यदि विश्व बैंक के आंकड़ों पर भरोसा करें तोभारत को पिछले तीन साल में पाकिस्तान से करीब 14.36 अरब डॉलर का मनीऑर्डर (रेमिटेंस) मिला है। दिलचस्प यह है कि विश्व बैंक ने स्वयं कहा है कि यह वास्तविक आधिकारिक आंकड़ा नहीं है बल्कि सिर्फ अनुमान पर आधारित है। विश्व बैंक की आव्रजन और रेमिटेंस फैक्ट्स बुक 2016 के मुताबिक, 'भारत 2015 में सबसे अधिक रेमिटेंस हासिल करने वाला देश रहा। 2015 में भारत में 72 अरब डॉलर का रेमिटेंस आने का अनुमान है जिसके बाद चीन (64 अरब डालर) और फिलिपींस (30 अरब डालर) का स्थान रहा।'  विश्व बैंक ने कहा कि पाकिस्तान में रहने वाले लोगों ने 2015 में भारत को 4.9 अरब डॉलर भेजे। द्विपक्षीय रेमिटेंस कंडीशंस के कारण 2014 में पाकिस्तान से भारत में 4.79 अरब डॉलर आए और 2013 में 4.67 अरब डॉलर की राशि हासिल हुई। प्रत्यक्ष मनीऑर्डर पर प्रतिबंध के मद्देनजर यह आंकड़ा काफी अधिक है और पाकिस्तान में ऐसे प्रवासी भारतीयों की संख्या बहुत अधिक नहीं है जो घर धन भेजें। 

Railway:Blankets Washed Only After 60 days

2 महीने में 1 बार धुलता है ट्रेनों में मिलने वाला कंबल हो सकता है कई बार रेल यात्रा के दौरान आपको जो कंबल मिले हों, उनसे दुर्गंध आती हो और ये आपके लिए परेशानी का सबब बने हों। दरअसल, इन कंबलों की धुलाई दो महीने में एक बार की जाती है और यह कहना है खुद रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का। मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को राज्यसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान विभिन्‍न सदस्यों के पूरक सवालों के जवाब में इस बात की जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि चादरों और तकियों के कवर को जहां हर दिन साफ किया जाता है वहीं कंबलों को दो महीने में एक बार धोया जाता है। दरअसल, सदन में कुछ सदस्यों ने ट्रेनों में रेलवे द्वारा दिए जाने वाले चादरों, कंबलों आदि की सफाई को लेकर शिकायतें की थीं। सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि अपना बिस्तरबंद ले जाने का पुराना चलन ही अच्छा था। इस पर सिन्हा ने कहा कि यह अच्छी सलाह है और रेलवे को कोई समस्या नहीं होगी अगर यात्री उस चलन को स्वीकार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों से बेडरोल की गुणवत्ता के संबंध में समय-समय पर पत्र प्राप्त होते रहते हैं और उन पर उचित कार्रवाई की जाती है।

RBI: Govt. Banks Bad Loans NPA 4 Lac Cr., Pvt Banks Are Better....

सरकारी बैंकों का डूबा कर्ज चार लाख करोड़ रुपये के पार नई दिल्ली निवेशकों द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयरों में लगाए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 150 रुपये के डूबे कर्ज या गैर निष्पादित आस्तियों (NPA) का बोझ है। सरकारी बैंकों का डूबे कर्ज का आंकड़ा चार लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है, जो इन ऋणदाताओं के बाजार मूल्य का डेढ़ गुना है। इसके विपरीत निजी क्षेत्र के बैंकों का NPA उनकी कुल बाजार हैसियत यानी शेयर भाव के हिसाब से इन बैंकों के मूल्यांकन का 6.6 प्रतिशत है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मामले में यदि ऐसे कर्ज को भी शामिल किया जाए जिन्हें आगे चलकर NPA घोषित किया जा सकता है, तो मुश्किल में फंसे कर्ज खातों का आकार लगभग दोगुना होकर 8 लाख करोड़ रुपये के पार चला जाएगा। निजी क्षेत्र के बैंकों में यह समस्या कम गंभीर है। उनका सकल NPA 46,000 करोड़ रुपये है, जो उनके कुल बाजार मूल्य से काफी कम है। रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए अपने बही खाते को साफसुथरा करने की समयसीमा मार्च, 2017 तय की है। इसके चलते बैंकों को अपने NPA की घोषणा करने के अलावा सुधारात्मक उपाय करने और अपने वित्

Tree Fall At Railway Track Asangaon-Vasind (Mumbai Division)

A huge tree fall at Mumbai division on 17th Feb 2016 at 3pm  between asangaon-vasind route ie Mumbai -Kasara Main Line. Due to this all the trains delayed for 2-3 hours. Emergency team opened lined in 2-3 hours and both the track got functional in 3-4 hours.

Gayatri Parivar Organised Function At Dombivli Thane

गायत्री मंत्रो से गूंज उठा डोम्बिवली  Gayatri Parivar organised 3 days program at Bhagshala Ground, Dombivali West . Hundreds of people participated in this occasion. Many senior citizens group organised this festival and trained citizens the Gayatri Mata ideology .   

Forest: Male Conducted Woman Physical test

वन विभाग में पुरुष के हाथों हुआ महिलाओं का फिजिकल चित्तौडगढ़। वन विभाग में वन रक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही देखने को मिली। दरअसल, चित्तौडगढ़ में महिला अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण पुरुष सिपाही कर रहे थे। तस्वीरें मीडिया में आने के बाद  खूब हंगामा मचा और उक्त सिपाही को सस्पेंड करने का आदेश दिया गया। मीडिया में वीडियो आने के बाद वन मंत्री राजकुमार रिणवा ने महिला का फिजिकल टेस्ट लेने वाला वन कर्मी करणपाल को निलंबित करने का आदेश दिया।  डॉक्टर के कहने पर गार्ड ने लिया टेस्ट मंत्री ने सफाई दी कि डॉक्टर के कहने पर गार्ड ने फिजिकल टेस्ट लिया। बता दें कि 57 पदों के लिए 10 जनवरी को हुई लिखित परीक्षा में पास हुए 1512 अभ्यर्थियों का 16 फरवरी से 1 मार्च तक शारीरिक परीक्षण शुरू हुआ। इसके तहत पहले दिन 250 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण किया गया जिसमें 18 महिला अभ्यर्थी भी शामिल थीं। सभी अभ्यर्थियों के शारीरिक मापदण्ड के दौरान उनकी उंचाई और सीने की चौड़ाई का परीक्षण वनकर्मी कर रहे थे, इनमें महिला अभ्यर्थी भी शामिल थीं। उस वक्त विभाग द्वारा महिलाओं के लिए महिला चिकित्स

Danger:BARKATULLAH UNIVERSITY BHOPAL: Engineering College Affilation

AICTE Can Remove Affiliation Any Time Due To 85%Non Permanent Post भोपाल! बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के इंजिनियरिंग संस्थान की मान्यता समाप्त हो सकती है। एआईसीटीईAICTE संस्थान में दस साल से नियमित निदेशक और शिक्षक नहीं होने को गंभारता से ले रही है। इंजिनियरिंग संस्थान की मान्यता समाप्त होने से हजारों विद्यार्थियों की डिग्री पर अटक सकती है। वहीं विश्वविद्यालय को प्राप्त होने वाले राजस्व की बड़ी हानि होगी।  वर्ष 1997 में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर में इंजिनियरिंग संस्थान की स्थापना की गई थी। उस समय पहले में निदेशक डॉ. कृष्णाचारी  बनाए गए थे। उनके बाद डॉ. एसके सोनी अंतिम नियमित निदेशक थे। वर्ष 2006 के बाद  संस्थान में कोई नियमित निदेशक पदस्थ नहीं किया। अस्थाई निदेशक भी इंजिनियरिंग संकाय से नहीं रहे। श्री सोनी के बाद फिजिक्स के डॉ. एसडी पांडे, जियोलॉजी विभाग के डीसी गुप्ता को निदेशक पदस्थ किया। वर्तमान में कुलपति मुरलीधर तिवारी Murlai Dhar Tiwari ने फार्मेसी विभाग के प्रो. अनुपम पाठक Anupam Pathak को निदेशक पदस्थ किया। तब से प्रो. पाठक ही बीयूआईटी के प्रभारी निदेशक हैं।  91 पद और नि

IRDA minimize penalty To Bajaj Allianz Life Insurance For Corporate Interest !

Penalty Ref:  IRDA/LIFE/ORD/MISC/169/08/2013 Date:  21-08-2013 Final Order in the matter of M/s.Bajaj Allianz Life Insurance Company Limited Based on Reply to Show Cause Notice Dated 31 st  December,2012 and Submissions made during Personal Hearing Chaired by Sri T.S.Vijayan, Chairman, IRDA on 24 th  June, 2013 at 2:30PM at the office of Insurance Regulatory and Development Authority, 3 rd  Floor, Parishrama Bhavanam, Basheerbagh, Hyderabad The Insurance Regulatory and Development Authority (hereinafter referred to as “the Authority”) carried out an onsite inspection of M/s. Bajaj Allianz Life Insurance Company Limited (hereinafter referred to as “the Life Insurer”) from 03 rd  August 2011 to 12 th  August, 2011. The Authority forwarded the copy of the Inspection Report to the Insurer vide letter dated 17 th  November, 2011 seeking comments of the Insurer on the same.Upon examining the submissions made by the Insurer vide letter dated 03 rd  January, 2012, the Authority