एचडीएफसी बैंक और एजेंटों की मेहनत रंग लाई
LIC WITH 62.5 % MARKET SHARE, TOP IN INDIA.
HDFC WITH 18.8 % & LIC GROWTH RATE IS 17 PERCENT , SBI WITH 16.2% AND ICICI PRU 12.25% GROWTH RATE.
सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में कुल प्रीमियम 17 फीसदी बढ़कर 2.32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC ने एक बयान में यह जानकारी दी. वित्त वर्ष 2021-22 में एलआईसी का कुल प्रीमियम कलेक्शन 1.99 लाख करोड़ रुपये रहा था.
इंश्योरेंस प्रीमियम कलेक्शन के मामले में LIC मार्च 2023 के अंत में 62.58 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ देश की अव्वल बीमा कंपनी रही. जीवन बीमा परिषद के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष के अंतिम महीने मार्च में निजी बीमा कंपनियों के प्रीमियम संग्रह में भी खासा उछाल दर्ज किया गया है.
लिस्टेड कंपनियों की प्रीमियम ग्रोथ में दूसरे नंबर पर
आंकड़ों के मुताबिक, लिस्टेड बीमाकंपनियों में से एलआईसी की समाप्त वित्त वर्ष में प्रीमियम वृद्धि दर एचडीएफसी लाइफ (18.83 प्रतिशत) के बाद दूसरे स्थान पर रही. \
एसबीआई लाइफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस की प्रीमियम वृद्धि दर क्रमशः 16.22 प्रतिशत और 12.55 प्रतिशत रही. मार्च, 2023 में एलआईसी का व्यक्तिगत खंड में प्रीमियम संग्रह 10,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा जो सभी जीवन बीमा कंपनियों में सबसे ज्यादा है.
Comments
Post a Comment