COURT ORDER TO REGISTER FIR IN LIC MIS SELLING JEEVAN SARAL PLAN. AMOUNT WAS NOT DECLARED IN POLICY DOCUMENT
एलआईसी के मंडलीय प्रबंधक सहित नौ पर दर्ज मामले की विवेचना शुरू
देवरिया। न्यायालय के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने भारतीय जीवन बीमा निगम के मंडलीय प्रबंधक, शाखा प्रबंधक समेत नौ लोगों के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
शहर के राम गुलाम टोला निवासी विनय प्रकाश श्रीवास्तव एलआईसी के एजेंट हैँ। 2011 में उन्होंने हम लोगों का जीवन सरल बीमा पालिसी कराने व उसके लाभ के बारे में बताया। जिसके बाद एलआईसी की शाखा नंबर-दो राघव नगर में एलआईसी पाॅलिसी करा ली। साथ ही मेरी बहन व बेटे ने भी विभिन्न शाखाओं से पाॅलिसी करा ली। पाॅलिसी के बाद जब ब्रांड देखा तो उसमें पूर्वावधि धन का जिक्र नहीं किया गया था।
विभागीय लोगों से पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसकी शिकायत की गई, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद वह न्यायालय की शरण में गए और वहां से आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मंडलीय प्रबंधक एलआईसी गोरखपुर, शाखा प्रबंधक एलआईसी कार्यालय नंबर-दो, अभिकर्ता प्रेमलता शर्मा, शाखा प्रबंधक एलआईसी शाखा कार्यालय तारा मंडल गोरखपुर, अभिकर्ता धर्मेंद्र श्रीवास्वत, शाखा प्रबंधक एलआईसी शाखा कार्यालय जुबली रोड गोरखपुर, अभिकर्ता राजेश पांडेय, शाखा प्रबंधक एलआईसी शाखा कार्यालय बड़हलगंज, अभिकर्ता अजय श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
कोतवाल राहुल सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
Download copy of FIR AGAINST LIC
Comments
Post a Comment