ALL THREE MAGISTRATES WAS APPOINTED AT HOSPITAL FOR COVID DUTY. All OF THEM WAS ABSENT FROM DUTY
तीनों मजिस्ट्रेट के खिलाफ कोरोना काल में ड्यूटी से गायब रहने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है. बता दें कि तीनों मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति पटना एम्स में की गई थी.
पटना: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल की विधि व्यवस्था को देखने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की है. लेकिन मजिस्ट्रेट अपना काम सही से नहीं कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पटना जिला प्रशासन ने मंगलवार को फुलवारीशरीफ थाने में तीन मजिस्ट्रेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
सभी पर ड्यूटी से गायब रहने का आरोप
तीनों मजिस्ट्रेट के खिलाफ कोरोना काल में ड्यूटी से गायब रहने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है. बता दें कि तीनों मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति पटना एम्स में की गई थी. एम्स में विधि व्यवस्था और मरीजों को सुचारू रूप से सुविधा मिले इसके लिए उन्हें तैनात किया गया था. लेकिन वे लगातार ड्यूटी से नदारद रहे जिस वजह से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
जिन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, उनमें Sanjit kumar (कृषि समन्वयक, दुल्हन बाजार), Dilip thakur (पीआरएस, फुलवारीशरीफ) और shashi kumar (पीआरएस, फुलवारीशरीफ) शामिल हैं. सभी के खिलाफ एकेडमिक डिजीज एक्ट तहत पटना जिला प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराई है.
पिछले 24 घंटे में मिले 14,794 नए मरीज
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर करह बरपा रही है. सोमवार की तुलना में मंगलवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दिखी. सोमवार को जहां 11,407 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वहीं मंगलवार को 14,794 लोग संक्रमित पाए गए. सोमवार को कम मरीज इसलिए भी मिले थे क्योंकि कुल 72,658 लोगों की ही जांच की जा सकी. जबकि मंगलवार को कुल 94,891 लोगों की जांच की गई. इसलिए भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ा है.
Translate in English, then only I can read.
ReplyDelete