रोज होती ट्रेन पुलिंग
कुप्रबन्धन से आम यात्री बन रहे गुनहगार
Everyday around 20 trains terminating Durg are facing chain Pulling At Bhilai Power House station .Nearly 2000 passengers are alighting everyday by chain Pulling . As the Bhilai Power House station area is heavily populated and less EMU services so passengers pull chain of all express trains. Railway is also not allowing halt of express trains which are termination 10 km away Durg junction for 2 min. Due to chain Pulling trains getting late for 10 minutes . The revenue of BPH station is also high and fit for stoppage policy but officials donot give priority to public interest .
भिलाई:- रेलवे प्रबन्धन आम यात्रियों की राह को आसान बनाने के बजाय गुनाहगार बनाने पर तुला हुआ है। भिलाई स्टील प्लांट और दुर्ग के बीच में 20 किलोमीटर से अधिक का फासला है, इसे रेलवे प्रबन्धन तकनीकि रूप से अधिक नहीं मानता है। इस कारण दुर्ग के बाद सीधे अन्य स्टेशनों पर ही ट्रेनों को रोका जा रहा है, वहीं भिलाई स्टील प्लांट में रहने वाले यात्री रोजना कई टेªनों की चेन पुलिंग करते हुए रेाक रहे हैं। आम यात्री ये जानते हुए कि उनके द्वारा किये जा रहा कार्य कानूनी रूप से गलत है, लेकिन अपनी जरूरत के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। रोजना यात्रा करने वाले यात्रियों का कहना है जिस प्रकार मेट्रो स्टेशनों पर दो मिनटों का स्टाॅपेज दिया जाता है, वैसा ही भिलाई स्टील प्लान्ट से गुजरने वाली टेªनों के लिए स्टाॅपेज दे दिया जाये तो वे लोग अनावश्यक रूप से गुनहगार होने से बच जायेगें। साथ ही रेलवे को समय की बचत के साथ आर्थिक लाभ पहुचने लगेगा। गौरतलब है कि किसी भी रेलवे स्टेशन से 200 या अधिक टिकटों की बिक्री के आधार पर ट्रेनों का स्टाॅपेज दिये जाने का नियम है। वहीं भिलाई स्टील प्लान्ट में रोजना कई ट्रेनों की पुलिंग करते हुए हजारेां यात्री आवागमन कर रहे हैं। भिलाई स्टील प्लान्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों ने रेलवे प्रबन्धन से गुजारिश की है, इस समस्या को गम्भीरता से सुलझाते हुए उन्हें गुनहगार होने से बचायें।