Surendra Kumar Kathuria Trapped While Receiving Rs22 Lac Cash, Lokayukat police caught him.
Got Unconscious While Arrest
Satna:22 लाख की रिश्वत लेने वाले सतना निगमायुक्त सुरेन्द्र कुमार कथूरिया जेल जाने के आदेश पर कोर्ट में शुक्रवार को गिर पड़े। कोर्ट में मौजूद लोगों ने उन्हें उठाकर टेबल पर लिटाया। होश आने पर कथूरिया ने सीने में दर्द होने की बात कही और फूट-फूटकर रोने लगे।
बचाव पक्ष के वकील ने अस्पताल भेजने की अपील की, लेकिन इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने बेहोश पड़े कथूरिया को उठाकर जीप में बैठाया और सीधे जेल ले गई। शुक्रवार को कथूरिया की रिमांड पूरी होने पर लोकायुक्त की टीम उन्हें 3 बजे विशेष कोर्ट में पेश किया।
यहां डेढ़ घंटे तक चली सुनवाई के बाद भ्रष्टचार निवारण अधिनियम के प्रथम अपर जिला न्यायाधीश देवनारायण शुक्ल की अदालत ने कथूरिया की जमानत खारिज कर दी। कोर्ट ने जैसे ही जेल भेजने का आदेश दिया वैसे ही कथूरिया बेहोश होकर वहीं गिर पड़े।
बचाव पक्ष के वकील: साजिश रची गई है
जबलपुर से आए बचाव पक्ष के वकील अनिल खरे ने कोर्ट के सामने दलील दी कि कथूरिया एक ईमानदार अफसर हैं। उनके द्वारा सतना में पदस्थ होने के बाद कई बड़े निर्णय लिए गए, इसकी वजह से लोगों ने उनके खिलाफ साजिश रची है। वहीं रिश्वत देने वाले डॉक्टर राजकुमार अग्रवाल व डॉक्टर सुचित्रा अग्रवाल ने बैग में भरकर नोट कथूरिया के सामने जबरन रख दिया था और तभी लोकायुक्त ने छापा मार दिया।
सरकारी वकील: कथूरिया समर्थक दबाव बना रहे हैं
जिला अदालत के सरकारी वकील हनुमान शुक्ला ने कोर्ट के सामने आरोपी की जमानत याचिका खारिज करने की अपील करते हुए कहा कि कथूरिया के खिलाफ अभी जांच चल रही है। उनके समथर््ाक फरियादी डॉक्टर दंपती पर दबाव बना रहे हैं। इनके रिहा होने से जांच प्रभावित हो सकती है। साथ ही सरकारी वकील ने कहा कि कथूरिया ने इतनी बड़ी रिश्वत मांगी थी, जिसके पुख्ता प्रमाण मिल चुके हैं। इसलिए इनकी जमानत खारिज कर दी जाए। इसे कोर्ट ने गंभीरता से लिया।
कोर्ट ने पूछा, सोना असली है या नकली, लोकायुक्त ने कहा- सोने का पॉलिश चढ़ा
सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने सोने के नकली होने पर भी सवाल उठाए। इसपर कोर्ट ने लोकायुक्त से पूछा सोना असली है या नकली। इस पर लोकायुक्त डीएसपी देवेश पाठक ने कोर्ट को बताया कि जांच कराई गई है। बिस्किट पर सोने का पॉलिश चढ़ा हुआ है।