भारत की पाक पर जीत से चर्चित हुआ कॉन्डम का ऐड
वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद टीम इंडिया को लाखों बधाई संदेश दिए गए, लेकिन जिस एक ऐड ने सुर्खियां बटोरीं, वह है मूड्स कॉन्डम का ऐड। इस ऐड पर पर कुछ लोगों ने आपत्तियां भी जताईं हैं।
दरअसल रविवार को भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद मूड्स कॉन्डम ने अपने फेसबुक पेज पर काउच पर लेटी एक महिला का फोटो शेयर किया और उस फोटो के कैप्शन में लिखा है- Nailed it! (बजा डाला!)। इसके बाद डिस्क्रिप्शन में लिखा है- That's how to #playright, Congratulations Team India! (सही ढंग से खेलने का तरीका, बधाई टीम इंडिया!)
Moods Condom Advertisement created huge dispute by publishing compliments after wining of India over pakistan in world cup cricket match