लंदन-कलकत्ता बस सर्विस
क्या आपको मालूम है कि 16100 किलोमीटर लंबे लंदन-कलकत्ता रूट पर बस चला करती थी ? जो दुनिया का सबसे लंबा बस रूट रहा है।लंदन ब्रिटेन का मुख्य शहर ओर राजधानी है तो कलकत्ता ब्रिटिश इंडिया की राजधानी थी।लेकिन यह बस आज़ाद भारत मे 1957 में चली।पहली लंदन-कोलकाता बस बीस सवारियों को लेकर 15 अप्रैल 1957 को लंदन से निकली और फ्रांस, इटली, यूगोस्लाविया, बुल्गारिया, तुर्की, ईरान, पाकिस्तान होते हुए अमृतसर, दिल्ली पहुंची और फिर आगरा, इलाहाबाद, बनारस होते हुए 50 दिन बाद 5 जून 1957 को कोलकाता पहुंची।लंदन से कोलकाता के लिए 1957 में इसका किराया 85 पाउंड था जो 1973 में 145 पाउंड पहुंच गया।इस किराए में खाना-पीना-सोना और रहना शामिल था।यह उस टाइम की सबसे लक्ज़री बस थी।जिसमे म्यूजिक सिस्टम-पढ़ने के लिए बुक्स थी ओर सफर को मज़ेदार-रोमांचक ओर यादगार बनाने के लिए यह बस जगह जगह रुकती भी थी।जैसे ताजमहल देखने आगरा शॉपिंग के लिए ईरान और तुर्की। बस को अंदर से गर्म रखने के लिए इसमें हीटिंग सिस्टम तक मौजूद था।लंदन-कोलकाता रूट को हिप्पी टूर के नाम से जाना जाता था जो मज़े करने के लिए पैदा हुए थे ओर यह बस बेहले ओर मज़े करने वालों के लिए ही थी क्योंकि इतने पैसे में जहाज से 16 घँटे में लंदन पहुंचा जा सकता था वहां यह बस लगभग दो महीने लगाती थी।बाद में इस बस को कोलकाता-लंदन-सिडनी भी चलाया गया।
Comments
Post a Comment