Aliens को खून से minerals protein मिलता है और यह उनकी आयु बढ़ाता है। हजारों सालों से तभी बलि देनी की सारे संसार में प्रथा है।
रिसर्चर ने किया दहला देने वाला दावा- इंसानी चर्बी खाने और खून पीने के शौकीन होते हैं एलियन
रिसर्चर ने किया दहला देने वाला दावा
एलियन के बारे में आजकल दुनिया भर में खूब चर्चा हो रही है. इंटरनेट पर कुछ लोग एलियन्स के धरती पर मौजूद होने की बात मान रहे हैं तो कुछ इस बात का विरोध कर रहे हैं. इसी बीच एलियन्स और यूएफओ पर रिसर्च करने वाले एक और शख्स ने दावा किया है कि 2017 में उसका सामना एलियन्स से हुआ था. एलियन ने इस शख्स को गले से पकड़ कर ऊपर उठा दिया था.
रुइसिन मेलोन नाम के इस रिसर्चर का दावा है कि 2017 में एक दिन वो बैठा हुआ था तभी उसे महसूस हुआ कि उसकी टुड्डी के पास कोई छू रहा है और उसने मेरे सिर को ऊपर उठा दिया. मेलोन ने जब नीचे देखा तो वो दंग रह गया. उसे भरोसा नहीं हुआ कि नीचे एक पारदर्शी, बहुत बड़ी आंखों वाला करीब 3 फीट के आसपास का एलियन खड़ा था. मेलोन ने बताया कि दूसरा एलियन आयरन की छड़ लेकर बगल से आया और मेलोन की गर्दन पर रख दिया. इसके बाद एलियन ने मेलोन को नीचे उतारा और पीछे मुड़कर गायब हो गया.
रिसर्चर का दावा, हमारे बीच हजारों सालों से रहते है एलियन्स
41 साल के मेलोन को इसी दिन से जीने का मकसद मिल गया और पिछले 5 साल से वो लगातार एलियन्स पर रिसर्च कर रहे हैं. उनका दावा है कि एलियन्स हमारे बीच हजारों सालों से रहते आए हैं. उनका ये भी कहना है कि एलियन्स इंसान की चर्बी खाते हैं. इतना ही नहीं एलियन्स इंसान को करीब 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक टॉर्चर करते हैं ताकि इंसान के एड्रिनल ग्लैंड्स से उन रसायनों का स्राव हो जिसे वे पीते हैं. उनके मुताबिक एलियन्स इंसान का खून पीना भी पसंद करते हैं.
इंसानों का खून पीते हैं एलियंस !
बीते कई सालों से एलियन्स और यूएफओ के बारे में तमाम तरह की खबरें आयी हैं लेकिन ये खबर उन सबसे हट कर है. क्योंकि अब तक यूएफओ एक्सपर्ट्स ज्यादातर मामलों में ये बताते आए हैं कि एलियन्स दिखते कैसे हैं या कहां लैंड करते हैं. पर इस खबर में रिसर्चर का ये दावा करना कि एलियन्स इंसान के शरीर से स्रावित होने वाले कुछ रसायनों को पीते हैं और इसी वजह से वो इंसान को टॉर्चर करते हैं, बिल्कुल नयी बात है. आने वाले समय में इस रिसर्चर के दावे को लेकर क्या कुछ बड़ी जानकारी सामने आती है इसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहेगा.
रिसर्चर ने किया दहला देने वाला दावा इंसानी चर्बी खाने और खून पीने के शौकीन होते हैं एलियन रिसर्चर एलियन इंसानी चर्बी खाने और खून पीने के शौकीन Researcher made a shocking claim Aliens are fond of eating human fat and drinking blood Researcher Alien fond of eating human fat and drinking blood
Comments
Post a Comment