बॉडीगार्ड रवि सिंह पिछले एक दशक से शाहरुख खान की सुरक्षा की जिम्मेदारी लिए हुए हैं। रवि, शाहरुख के साथ साए की तरह रहते हैं और उनके साथ हर जगह जाते हैं। रवि को इस काम के लिए सालाना 2.7 करोड़ रुपए तनख्वाह मिलती है। रवि इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा इनकम करने वाले बॉडीगार्ड्स में से एक हैं। साल 2014 में रवि पर मराठी एक्ट्रेस शरवरी ने अवॉर्ड शो में धक्का देने का आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस ने उन्हें वॉर्निंग देकर ही छोड़ दिया था।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कॉर्डिएला क्रूज ड्रग केस में फंसने के बाद से ही विवादों में हैं। कई हफ्तों तक जेल में रहने के बाद आर्यन 29 अक्टूबर को जमानत पर छूटे हैं। जमानत के बावजूद आर्यन मीडिया और फैंस की नजरों से दूर हैं, लेकिन लगता है कि जल्द ही आर्यन पब्लिक अपीयरेंस देंगे, क्योंकि उन्हें अब एक पर्सनल बॉडीगार्ड मिल चुका है। अब से आर्यन की सुरक्षा की जिम्मेदारी शाहरुख खान के पुराने वफादार और सिक्योरिटी हेड रवि सिंह को दी गई है।
आर्यन खान के जेल से छूटने के बाद से ही शाहरुख, उनके लिए एक बॉडीगार्ड की तलाश में थे, लेकिन अब ये तलाश पूरी हो चुकी है। हाल ही में आई बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार, नए बॉडीगार्ड को ढूंढने की बजाय शाहरुख खान ने अपने सिक्योरिटी हेड रवि सिंह को आर्यन के लिए अपॉइन्ट किया है। अब शाहरुख अपने लिए नए बॉडीगार्ड का प्रबंध करेंगे।
Comments
Post a Comment