दामोदर नदी पर बने रेलवे के आयरन ब्रिज का आधा हिस्सा चोर काटकर ले गए
Bermo : बेरमो के दामोदर नदी पर बने रेलवे के आयरन ब्रिज का आधा हिस्सा चोर काट कर ले गए. यह ब्रिज बेरमो और पेटरवार थाने की सीमा को जोड़ती है. दरअसल सीसीएल बीएंडके एरिया का डीआरएंडआरडी, महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस प्रोजेक्ट के लिए दामोदर नदी पर आयरन ब्रिज बनाया गया था. पुल का आधा भाग पेटरवार थाना और आधा बेरमो थाना क्षेत्र में पड़ता है. लेकिन चोरों ने पेटरवार थाना क्षेत्र के चलकरी की ओर आधा आयरन ब्रिज को काटकर गायब कर दिया है. इस संबंध में पेटरवार थाना प्रभारी पूनम मोदी ने कहा कि यह सीसीएल का मामला है.
लोहा माफिया इसे ट्रकों से भरकर ले गए
सीसीएल के अधिकारी शुक्रवार को वहां पहुंचे थे. चलकरी साइड से जो लोहा बचा था उसे वे ले गए. जानकारों का कहना है आयरन पुल के इतने बड़े भाग को हेवी मशीन और हैवी कटर से काटे बिना ले जाना संभव नहीं है. इसमें बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका है. स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों एवं पेटरवार पुलिस को कैसे मालूम नहीं हुआ और पुल का आधा हिस्सा चोर काटकर ले गए. कटे हुए आयरन ब्रिज का कुछ लोहा दामोदर नदी के चलकरी तट पर पड़ा हुआ है, उसे लाया जा रहा है, लेकिन अधिकांश भाग के लोहे को चोरों ने गायब कर दिया है.जानकारों का कहना है कि लोहा पुल में बड़े बड़े ऐंगल लगे हुए हैं. लोहा माफिया इसे ट्रकों से भरकर ही ले गए होंगे, लेकिन पुलिस एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी सोते रहे. फुसरो नगर परिषद अंतर्गत घुटियाटाडं बस्ती के स्थानीय वार्ड पार्षद रामचंद्र महतो ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि लापरवाही के कारण राष्ट्रीय संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है. इसलिए जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए.
Comments
Post a Comment