UMARIA MP BRANCH RECOVER LESS AMOUNT IN RECORD FROM ABHAY TIDKAY
ASSISTANT MANAGER SIGNED FILED BUT LATER FIND IRREGULARITIES.FIR REGISTERED BY PRANAV SINGH.
WHY A CLERK WILL DISAPPEAR FOR 50 K MONEY? MAY BE SOME MAFIA BEHIND THIS SCAM
शुक्रवार की शाम को पंजाब बैंक का कैश मिलाते समय ₹58000 की कमी दर्शाई गई जो गड्डियां जी उसमें यह राशि कम पाई गई सिग्नेचर फाइल में असिस्टेंट मैनेजर प्रणव सिंह से सिग्नेचर करवा कर फाइल अलमारी में रख फाइल को रख दिया गया उसके द्वारा बाद में चेक करने पर बैलेंस मिलाने पर बैंक मैनेजर को पता चला कि कुछ राशि गड़बड़ यह कम नजर आ रही है गाड़ियों में तब उन्होंने खोजबीन प्रारंभ की और अभय तिडके को फोन लगा कर उससे जानकारी मांगी कि आप कहां पर हैं जानकारी दिया कि मैं 20 मिनट के अंदर बैंक पंजाब आ जायगा पर पुनः 20मिनट के अंदरफोन लगाने पर मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा हैकोतवाली थाना में इसकी जानकारी दी गई और एफ आई आर दर्ज करा दी गई है मैनेजर साहब ने कम राशि मिलने पर उन्होंने अपने स्टाफ कर्मचारी को पुनः राशि चेक ओर गड्डियां गिनवाई गई तो राशि कम मिली उन्होंने नोटों की गड्डियां पता करने की कोशिश की तो माना गया कि गड्डियां कुछ पतली दिख रही है और उनमें से राशि कम होने का संदेश व्याप्त हो गया बैलेंस शीट विवरण देखने पर समझ गया कि उसमें क्रेडिट और डेबिट की राशि जो आई गई है उसको पूरे विवरण के साथ दर्शाई गई है राशि को बैलेंस शीट में सही दिशा में दर्ज कराई गई है परंतु दर्द राशि के अनुपात में कम राशि का मिलान कम निकला इस हिसा, ब से मैनेजर प्रणव सिंह ने पाया जो पंजाब बैंक में असिस्टेंट ब्रांच ब्रांच मैनेजर है उन्होंने राशि का गोलमाल करने का मामला कोतवाली पुलिस ने लिखित रूप से एफ आई आर के रूप में दर्ज करवाया क्योंकि शनिवार को मामला दिन में 5, बजे दर्ज कराया गया जबकि अभय सिंग शुक्रवार को 9:00 बजे रात को उमरिया जिला से भाग कर गायब हो चुका था अभय तिड़के के सिवनी जिले के रहने वाले हैं इस मामले की विवेचना थाने कोतवाली के द्वारा की जा रही है जहां तक अभय सिंह पंजाब बैंक राशि के गबन करने के आरोप में जल्द ही पकड़ा जावेगा
Comments
Post a Comment