खंडवा. जिला न्यायालय में ट्रेनी सिविल जज अमित वास्केल (29) निवासी सिविल लाइन की शनिवार शाम कोविड अस्पताल में मौत हो गई। वे करीब दस दिन पूर्व कोरोना पॉजीटिव हुए थे, जिसके बाद उन्हें कोविड अस्पताल खंडवा में भर्ती किया गया था। जज अमित वास्केल को लंग्स में इंफेक्शन के कारण वेंटिलेटर पर रखा हुआ था। उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा था। रात में घटना की जानकारी मिलते ही जिला न्यायालय के सभी जज सिविल लाइन स्थित उनके घर पहुंचे। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने उनका शव मोर्चुरी में रखवा दिया। रविवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
35 मरीजों की रिपोर्ट आईं कोरोना पॉजिटिव, 1 मरीज की मृत्यु हुई
खण्डवा- शनिवार को 35 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। अभी तक जिले के कुल 3447 मरीज पॉजिटिव आ चुके है। एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के कुल 202 एक्टिव केस है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में होम आइसोलेशन में कुल 140 मरीज है। हॉस्पिटल आइसोलेशन में 52 मरीज है। डॉ. शर्मा ने बताया कि गत चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर 9 मरीजों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। इस तरह अभी तक कुल 3158 मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। डॉ. शर्मा ने बताया कि शनिवार को कुल 680 लोगों के सेम्पल लिए गए है। पिछले चौबीस घण्टों में कोरोना संक्रमण से 1 मरीज की मृत्यु हुई है। इस तरह कोरोना संक्रमण से अब तक जिले के 78 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
Om Shanti
ReplyDeletePls inq what was the dt on which 1&2 Covid Vaccine given to him.
ReplyDelete2 more officials succum one Kalawati bhuria mla, PI Devendre Chandravansi48yr,