Umaria: Additional कलेक्टर से पूछा गया कि किस नियम के तहत कलेक्टर साहब एसडीएम से financial irregularities की जांच करवाते है , यह वह बता नहीं पाए। एक मामले में एसडीएम ने कलेक्टर के निर्देश पर किसी विभाग की जांच की और अधिकारी को दोषी बताया। Crpc में कलेक्टर एसडीएम nuisance की कार्यवाही 133 में कर सकते है पर financial investigation किस नियम से करते है additional collector बता नहीं पाए। Crpc 139 में inquiry का प्रावधान है। रिपोर्ट में एसडीएम यह भी नहीं लिखते की किस नियम से उसने जांच की। एक revenue officer अन्य विभाग की जांच कैसे कर सकता है? जब की judicial magistrate के भी खुद के जांच के अधिकार सीमित है। अक्सर वो पुलिस के द्वारा जांच करवाते है।
Comments
Post a Comment