जिला अदालत में हर प्रकार के केस का निपटारा होता है जिसमें लड़ाई झगड़ा भी शामिल है। कोर्ट के वकील छोटे या बड़े लड़ाई झगड़े के केस लड़ते हैं। लेकिन सेक्टर 43 स्थित जिला अदालत में एक ऐसा वाक्य देखने को मिला जहां एक वकील और कोर्ट स्टाफ के बीच विवाद इतना ज्यादा हो गया कि पुलिस में शिकायत देने की नौबत आ गई। अमूमन जिला अदालत में इस तरह की घटनाएं ज्यादा देखने को नहीं मिलती क्योंकि कोर्ट स्टाफ और वकीलों के बीच में तालमेल अच्छा बैठा होता है। लेकिन एक वकील और कोर्ट स्टाफ में हुए विवाद ने कोर्ट की गरिमा पर भी सवालिया निशान लगा दिए हैं। इस मामले में सेक्टर 43 चौकी पुलिस को शिकायत दी गई है।
वकील और कोर्ट स्टाफ जिन में विवाद हुआ था उनकी पहचान भी हो चुकी है। वकील की पहचान वरुण उतरेजा के रूप में हुई है जबकि कोर्स स्टाफ राजेंद्र है। इन दोनों के बीच है विवाद हुआ है और जिस समय यह विवाद हुआ उस समय जिला अदालत में बने कोर्ट रूम में किसी केस की सुनवाई चल रही थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना होने की वजह वकील द्वारा ड्रेस कोड ना पहनना बताई जा रही है। जब वकील सादे कपड़ों में कोर्ट परिसर में दाखिल होना चाह रहे थे वहीं पर कोर्ट स्टाफ राजेंद्र ने उन्हें अंदर जाने से मना किया। इसी पर बहस हुई। राजेंद्र ने आरोप लगाया कि वकील ने उनके साथ मारपीट की है जिस संबंध में उनके द्वारा सेक्टर 43 चौकी पुलिस को शिकायत दी गई है।
जिला अदालत में नियम है कि अगर कोई वकील किसी केस की सुनवाई करने के लिए कोर्ट रूम में या कोर्ट परिसर में एंट्री कर रहा है तो उसे प्रॉपर ड्रेस कोड में होना जरूरी है। लेकिन कोर्ट स्टाफ राजेंद्र द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि वकील वरुण ने बिना ड्रेस कोड के जबरन कोर्ट परिसर में घुसने की कोशिश की। वहीं मामले में पुलिस ने फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं किया है। पुलिस राजेंद्र की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
Comments
Post a Comment