रिलायंस जियो के सामने अपने 4G के गिरते प्रदर्शन को सुधारने की चुनौती भी
पिछले 5 महीने से जियो के मुकाबले एयरटेल के सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI के मुताबिक, दिसंबर में एयरटेल के नेटवर्क पर 40 लाख से ज्यादा वायरलेस सब्सक्राइबर्स जुड़े, वहीं जियो के नेटवर्क पर जुड़ने वाले वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 4.7 लाख रही। वायरलेस डेटा की बात करें तो 2020 में जियो के डेटा की खपत में 22% की बढ़ोतरी हुई, जबकि एयरटेल के डेटा की खपत 52% बढ़ी। संकेत साफ है कि 2020 में जियो की ग्रोथ का इंजन ट्रैक पर लड़खड़ा रहा है।
जियो के पास 40 करोड़ कस्टमर्स का बड़ा नेटवर्क है, लेकिन मौजूदा स्पेक्ट्रम क्षमता सीमित होने की वजह से यूजर एक्सपीरिएंस में कमी आई है। ऐसे में जियो के सामने अपने गिरते प्रदर्शन को सुधारने की चुनौती है।
Comments
Post a Comment