तीसरी बार गैर हाज़िर रहे कोर्ट से UMARIA SP VIKAS SHAHWAL. CONTEMPT CASE FILED FOR SUPREME COURT ORDER VIOLATION.
UMARIA SP VIKAS SHAHWAL ABSENT IN 3RD DATE OF NOTICE IN CONTEMPT PETITION. COURT RESERVED ORDER IN WARRANT APPLICATION BY COMPLAINANT.
ALLEGATION OF NOT OBEYING SUPREME COURT ORDER OF LALITHA KUMARI GUIDELINES .
VIOLATION OF ARTICLE 141.
Umaria MP STATE: FIR नहीं लिखने के मामले में कल १५ दिसंबर को उमरिया POLICE SP गैरहाजिर रहे। शाम पांच बजे तक उनका कोर्ट ने इंतज़ार किया पर नहीं आए। उन पर कोर्ट कि अवमानना का केस दायर किया गया है कि वो सुप्रीम कोर्ट की ललिता कुमारी गाइडलाइन के अनुसार काम नहीं करते और मामला दर्ज नहीं करते। आरोप है कि आर्टिकल १४१ का पालन नहीं करके उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को उमरिया में चुनौती दी है। कल तीसरी तारीख थी और तीन बजे से कोर्ट ने इंतज़ार किया पर नहीं आए। दूसरी आरोपी थाना प्रभारी वर्षा पटेल मानपुर से कोर्ट में आई। शिकायतकर्ता एसके श्रीवास्तव ने एसपी के खिलाफ वारंट जारी करने की अर्जी कोर्ट में दी, इसपर कोर्ट ने फैसला २१ दिसंबर तक सुरक्षित रखा। आमतौर कोर्ट ३ बार गैर हाज़िर रहने पर कोर्ट नॉन बैलेबल वारंट जारी कर देती है पर यहां कोर्ट एसपी को मौका दे रही है । दूसरों को कोर्ट में घसीटने वाले अब खुद कोर्ट से भाग रहे है। कल सीजेएम उमरिया ने और तीन अवमानना याचिकाओं पर सुनवाई की । कोर्ट में कलेक्टर एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों पर अवमानना केस डाला गया है उनपर यह आरोप है कि वो आरोपियों को बचाते है और सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश का पालन नहीं करते । जो काम ७ दिन में करना चाहिए उसे १०० दिन में भी नहीं करते , यह कोर्ट को चुनौती की रूल ऑफ़ लॉ का कैसे पालन हो और न्याय की जीत हो.
Comments
Post a Comment