Skip to main content

West Bank : Isareli महिलाएं ७ बच्चे पैदा कर रही है, फ़लस्तीनी महिलाओं के औसतन 3.2 बच्चे हैं.

ISRAELI WOMENS ARE INCREASING THEIR POPULATION.
आजादी के बाद १० गुना बढ़ी जनसंख्या।

वेस्ट बैंक में इस छोटी सी ज़मीन पर 30 लाख लोग रहते हैं जिनमें 86 फ़ीसदी फ़लस्तीनी और 14 फ़ीसदी (4,27,800) इसराइली बस्तियों के लोग हैं. वे अपने-अपने समुदाय में रहते हैं और उन्हें एक-दूसरे से कोई मतलब नहीं रहता.
अधिकतर इसराइली बस्तियाँ 70, 80 और 90 के दशक में बसाई गईं लेकिन बीते 20 सालों में उनकी जनसंख्या दोगुनी हो चुकी है. इसराइल इन बस्तियों में बिजली-पानी जैसी सुविधाएँ देता है और उनको इसराइली सेना सुरक्षा देती है.
फ़लस्तीनी क्षेत्र में इसराइली बस्तियाँ बिखरी हुई हैं. इनकी इसराइली सुरक्षाबल रक्षा करते हैं और फ़लस्तीनियों का इनमें आ पाना नामुमकिन है. इसके कारण फ़लस्तीनी शहर इनसे कटे रहते हैं जिसके कारण फ़लस्तीनी क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कनेक्शन और बुनियादी ढाँचे का विकास बेहद कठिन हो जाता है.
सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि बीते समय में यह बस्तियाँ काफ़ी फैल गई हैं. 2004 में गिवात ज़ीव में 10,000 लोग रहते थे लेकिन अब इसमें 17,000 लोग हैं. यह पश्चिम की ओर फैला है इसमें नए घर जुड़े हैं, यहूदी प्रार्थना स्थल और शॉपिंग सेंटर बने हैं.
यह इसराइली बस्तियाँ कहीं-कहीं बड़ी हैं और कहीं इसमें कुछ हज़ार लोग हैं. मोडीन इलीट सबसे बड़ी इसराइली बस्ती है जिसमें 73,080 लोग रहते हैं. बीते 15 सालों में इसकी आबादी तीन गुना हो चुकी है. पीस नाव नामक संगठन ने इस आँकड़े को इकट्ठा किया है जो इन बस्तियों का विरोध करती है.
डोनाल्ड ट्रंप ने भविष्य के लिए इन बस्तियों के लिए जो योजना पेश की है उसके तहत इनमें सभी बस्तियों पर चार साल के लिए निर्माण पर रोक रहेगी.
अगर इसमें निर्माण कार्य नहीं भी होता है तो भी इस क्षेत्र की आबादी बढ़ेगी क्योंकि यहाँ रहने वाले लोगों की प्रजनन दर बहुत अधिक है.
इन बस्तियों में रहने वाली महिलाओं के औसतन सात बच्चे हैं. इसराइल में वैसे भी प्रजनन दर काफ़ी अधिक है. इसराल में यह दर प्रति महिला औसतन 3.1 बच्चों की है जबकि यूरोपीय संघ में यह दर 1.58 है.
इसराइली बस्तियों में यह दर बहुत अधिक है. अगर मोडीन इलीट बस्ती को देखें तो इसकी प्रजनन दर इसराइल या फ़लस्तीनी क्षेत्र के किसी भी शहर से सबसे अधिक है. यहाँ औसतन हर महिला के 7.59 बच्चे हैं.
वहीं, वेस्ट बैंक में ही फ़लस्तीनियों के बेहद कम बच्चे हैं. फ़लस्तीनी महिलाओं के औसतन 3.2 बच्चे हैं.
फ़लस्तीनी और इसराइली दोनों इस ज़मीन पर अपना-अपना दावा करते हैं लेकिन फ़लस्तीनियों का कहना है कि जब तक यहाँ से इसराइली बस्तियां नहीं हटाई जाती हैं तब तक उनका एक देश नहीं बन सकता है.
Israel boasts 8,522,000 citizens, more than 10 times as many as the 806,000 at the time of the establishment of the Jewish state in 1948.
The Jewish population stands at 6,377,000 million, 75 percent of the entire population. Israel’s Arab citizens constitute 20.8 percent of the total population, numbering approximately 1,771,000. Non-Arab Christians and other religious groups constitute 4.4 percent of the population.
Since last year’s Independence Day, Israel’s population grew by 182,000, constituting a 2.2 percent growth, including 195,000 newborn babies; 47,000 people have died.

Comments

Popular posts from this blog

FDA Maharashtra Directory Contact Moblie Number

Food and Drug Administration Directory  DOWNLOAD JUNE 2021 CONTACT LIST PLZ CLICK ADVERTISEMENT TO SUPPORT THIS WEBSITE FOR REVENUE FROM ADVERTISEMENT Field Office Circle Head (Assit Commissioner Address of Field Office Inspector AHMEDNAGAR A.T. RATHOD (7045757882) 19C, Siddhivinayak Colony,,Near Auxillium School, Savedi,,Ahmednagar - 414003 J.H.SHAIKH (9158424524) AKOLA H. Y. METKAR (9730155370) Civil Line, Akashwani Road, ,Akola ,AKOLA H. Y. METKAR (9730155370) AMARAVATI U.B.GHAROTE (9595829895) Office of the Joint Commissioner,Jawade Compound, Near Bus Stand,Amrawati-444 601 C. K. DANGE (9422844477) AURANGABAD S. S. KALE (9987236658) Office of the Joint Commissioner,,2nd floor, Nath Super Market, Aurangpura,Aurangabad R. M. BAJAJ (9422496941) AURANGABAD Zone 2 ...

RTE & School Quota Of Kalyan Dombivli KDMC Region Thane

 Kalyan Dombivali Municipal Region School Quota and RTE 25% quota details received from RTI reply from KDMC Education department. Almost in all the schools free education seats for income below Rs1lac is vacant .The vacant seats are illegally filled by private school in open category by private schools by taking donations. KDMC education didnot taken any action. Total approved strength of class is 4 times of RTE quota. If RTE 25% quota is 25 then approved students limit is 100 students. Means 75 students from general and 25 from RTE 25% quota. In all the schools students are more than from approved strength and RTE 25% seats are vacant. It means RTE seats are filled by general students. As per RTE Act 2009 poor quota seats ie RTE25% cannot be filled by general quota in any condition and at any class. Helpline 9702859636  RTE Admission 

Mahatma Gandhi Adopted Feroze Khan For Indira Marriage & Gave "Gandhi" Surname

Mahatma Gandhi Given His Surname To Indra as "Gandhi" Nehru-Khan-Gandhi Dynasty : Jawaharlal Nehru was the first prime minister of modern India, and he ruled the country from 1947 to 1964.  He was born on 14th November 1889, to Motilal and Swarup Rani Nehru.  The family belonged to a Kashmiri Brahmin tribe called ‘ Pandit.’   Indira Gandhi, daughter of Jawaharlal Nehru, became prime minister of India in 1966. Mrs. Gandhi was born on November 19, 1917 to Jawaharlal and Kamala Nehru.  She was named Indira Priyadarshini Nehru. She fell in love and decided to marry Feroze Khan, a family friend. Feroze Khan’s father, Nawab Khan, was a Muslim, and mother was a Persian Muslim.  Jawaharlal Nehru did not approve of the inter-caste marriage for political reasons (see  http://www.asiasource.org/ society/indiragandhi.cfm ).  If Indira Nehru were to marry a Muslim she would loose the possibility of becoming the heir to the future Nehru ...