18 रुपये लीटर वाले पेट्रोल पर 49.42 रुपये का टैक्स
जब आप 71 रुपये लीटर की दर से पेट्रोल खरीदते हैं तो सारा पैसा पेट्रोल कंपनियों को नहीं देते हैं। इसमें से आधा से ज्यादा पैसा तो टैक्स के रूप में केंद्र और राज्य को जाता है। देश की सबसे बड़ी ऑइल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑइल से मिली जानकारी के मुताबिक इस समय दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत एक्स फैक्ट्री कीमत या बेस प्राइस 17.96 रुपये है। इसमें केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी के रूप में 32.98 रुपये, ढुलाई खर्च 32 पैसे, डीलर कमीशन 3.56 पैसे और राज्य सरकार का वैट 16.44 रुपये होता है। राज्य सरकार का वैट डीलर कमीशन पर भी लगता है। कुल मिलाकर पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपये हो जाती है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार का टैक्स 49.42 रुपये है।
6 मई 2020 को दिल्ली में टैक्स सहित एक लीटर पेट्रोल की कीमत
एक्स फैक्ट्री कीमत | 17.96 रुपये |
भाडा़ व अन्य खर्चे | 32.98 रुपये |
एक्साइज ड्यूटी | 32.98 रुपये |
डीलर का कमीशन | 3.56 रुपये |
VAT (डीलर के कमीशन के साथ) | 6.44 रुपये |
आपके लिए दाम | 71.26 रुपये |
डीजल पर भी कम टैक्स नहीं
सरकार डीजल पर भी टैक्स वसूलने में पीछे नहीं है। दिल्ली में एक लीटर डीजल की एक्स फैक्ट्री कीमत या बेस प्राइस 18.49 पैसे है। इस पर प्रति लीटर ढुलाई खर्च 29 पैसे है। केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी 18.78 रुपये, डीलर कमीशन 2.52 रुपये और राज्य सरकार का वैट 16.26 रुपये पड़ता है। इस तरह से इसकी कीमत 69.39 रुपये हो जाती है। इस पर केंद्र और राज्य सरकार का प्रति लीटर टैक्स 48.09 रुपये है।
6 मई 2020 को दिल्ली में टैक्स सहित एक लीटर डीजल की कीमत
एक्स फैक्ट्री कीमत | 18.49 रुपये |
भाडा़ व अन्य खर्चे | 0.29 रुपये |
एक्साइज ड्यूटी | 31.83 रुपये |
डीलर का कमीशन | 2.52 रुपये |
VAT (डीलर के कमीशन के साथ) | 16.26 रुपये |
आपके लिए दाम | 69.39 रुपये |
Comments
Post a Comment