वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य द्वार के लिए कई नियम बताये गए है, जिनका सीधा संबंध उस घर में रहने वाले लोगों की मानसिक और आर्थिक स्थिति से होता है। घर का मुख्य द्वार वास्तु दोषों से मुक्त हो, तो घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। इसलिए घर का मुख्य द्वार वास्तु दोष से मुक्त होना अत्यंत आवश्यक है। यदि इसमें कोई दोष हो, तो इसे तुरंत वास्तु उपायों के द्वारा ठीक कर लेना चाहिए।
दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार प्रवेश द्वार यदि उत्तर दिशा में है, तो यह घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है। प्रवेश द्वार कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं होता। वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा नर्क की दिशा होती है।
प्रवेश दरवाजा
1. दरवाजा दोनों तरफ खुलने वाला होना चाहिए, घर के दरवाजे जब खोले जाएं तो उसमें आवाज ना हो। ये आवाज घर में नकारात्मकता लाती है।
2. प्रवेश द्वार पर हमेशा अच्छी रोशनी होनी चाहिए। इससे लोग आपके घर के प्रवेश द्वार को अच्छे से देख सकते हैं। इसलिए अपने प्रवेश द्वार पर कुछ चमकदार रोशनी लगाएं।
3. भवन के मुख्य द्वार का आकार भवन के अन्य द्वारों की अपेक्षा बड़ा होना चाहिए। दहलीज युक्त भवन का मुख्य द्वार अति शुभ माना जाता है ।
दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार प्रवेश द्वार यदि उत्तर दिशा में है, तो यह घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है। प्रवेश द्वार कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं होता। वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा नर्क की दिशा होती है।
प्रवेश दरवाजा
1. दरवाजा दोनों तरफ खुलने वाला होना चाहिए, घर के दरवाजे जब खोले जाएं तो उसमें आवाज ना हो। ये आवाज घर में नकारात्मकता लाती है।
2. प्रवेश द्वार पर हमेशा अच्छी रोशनी होनी चाहिए। इससे लोग आपके घर के प्रवेश द्वार को अच्छे से देख सकते हैं। इसलिए अपने प्रवेश द्वार पर कुछ चमकदार रोशनी लगाएं।
3. भवन के मुख्य द्वार का आकार भवन के अन्य द्वारों की अपेक्षा बड़ा होना चाहिए। दहलीज युक्त भवन का मुख्य द्वार अति शुभ माना जाता है ।
मुख्य द्वार पर शुभ वस्तुएं
1.घर के प्रवेश द्वार के पास पानी से भरा कांच का बर्तन रखें जिसमें खशबू वाले ताजे फूल रखें। इससे घर में सकारात्मकता आएगी।
2.घर में सकारात्मक ऊर्जा आए, इसके लिए स्वयं अपने हाथों से एक माला बनाकर प्रवेश द्वार पर बांध दें। यह माला पीपल, आम या अशोक के पत्तों की होनी चाहिए। वास्तु की दृष्टि में ये तीनों प्रकार के पत्ते नकारात्मकता को दूर करने में सहायक सिद्ध होते हैं।
3. घर के प्रवेश द्वार पर लक्ष्मी-कुबेर की तस्वीर लगाने तथा मुख्य द्वार पर लाल रंग का फीता बांधने से धन लाभ होता है।
4.लक्ष्मी जी की तस्वीर के अलावा प्रवेश द्वार पर लक्ष्मी जी के पैर बनाएं। इन्हें आप सिंदूर से बना सकते हैं। इससे घर में समृद्धि आती हैं।
5.लक्ष्मी पद्म-चिह्न के साथ सिंदूर से द्वार के दोनों ओर ‘शुभ लाभ’ भी लिखें। इससे घर बुरी नजरों से बचा रहता है।
6.प्रवेश द्वार पर स्वस्तिक बनाने से घर में सौभाग्य और समृद्धि आती है। इन शुभ चिह्नों को सिंदूर से बनाना ही शुभ फल देता है।
Comments
Post a Comment