टेक्नोलॉजी की दिग्गत कंपनी गूगल ने चुपके से 4जी फीचर फोन लांच कर दिया है। गूगल के इस 4जी फीचर फोन का नाम WizPhone WP006 है। गूगल के पहले 4जी फीचर की सीधी टक्कर जियो फोन और जियो फोन 2 से होने वाली है। तो आइए जानते हैं गूगल के पहले 4जी फीचर फोन WizPhone WP006 की खासियतों के बारे में।
गूगल WizPhone WP006 की स्पेसिफिकेशन
गूगल के विजफोन डब्ल्यूपी006 में KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। गूगल WizPhone WP006 फोन में जियो फोन की तरह व्हाट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे ऐप भी काम करेंगे। इसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इस फोन में 1800mAh की बैटरी है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 205 (MSM8905) प्रोसेसर, 512 एमबी रैम व 4 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
बता दें कि जियो फोन में भी काई ओएस ही है। गूगल ने अपने 4जी फीचर फोन को फिलहाल इंडोनेशिया में लांच किया है और भारत में इसकी लांचिंग की अभी कोई खबर नहीं है। गूगल के WizPhone WP006 की कीमत IDR 99,000 यानि करीब 500 रुपये है। इस फोन में गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है और गूगल असिस्टेंट की मदद से ही आप कॉल कर सकते हैं और वीडियो आदि भी देख सकते हैं।
Comments
Post a Comment