12 घंटे के भीतर नागिन ने लिया नाग की मौत का बदला, पढ़कर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
क्या है मामला
मथुरा के कस्बा राय में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नाग को मारने वाले युवक को नागिन ने 12 घंटे के भीतर डस लिया। पिछले शुक्रवार को उसकी मौत की खबर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जो लोग नाग को मारने के साक्षी बने थे। उन्हें अपनी जान पर खतरा महसूस हो रहा है।
कहां मारा था
राया कस्बे में रहने वाले हरिओम गुरुवार की सुबह चामुंडा देवी मंदिर में दर्शन करने गए थे। वहीं उन्हें काला सांप दिखाई दिया। लोगों ने सांप पकड़ने का प्रयास किया लेकिन जब वो हाथ नहीं आया तो हरिओम ने डंडे से नाग को मौत के घाट उतार दिया।
नागिन से ऐसे लिया बदला
गुरुवार की घटना के बाद हरिओम सामान्य जीवन में लीन थे। शुक्रवार को बारिश शुरू हुई तो वह घर में बने खुले हिस्से में तिरपाल बिछाने गए। उसी दौरान नागिन हरिओम के हाथ में लिपट गई और उसकी उंगली पर डस लिया। उंगली पर काटने के बाद वो काफी देर तर हरिओम के हाथ पर लिपटी रही और काटने की कोशिश करती रही। हरिओम की तबियत बिगड़ते देख लोग अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले हरिओम दम तोड़ चुके थे। अब पूरे इलाके में लोग दहशत में हैं।
Comments
Post a Comment