Maximum Speed 70km/hr .
बजाज को भारत में अपनी सबसे छोटी कार Qute को लांच करने की अनुमति मिल गई है। बजाज का नाम अब तक सिर्फ दो पहिया वाहन में लिया जाता था। लेकिन भारतीय सड़क एंव परिवहन की मंजूरी के बाद बजाज की इस कार का इंतजार बढ़ गया है।मंत्रालय ने बजाज Qute को 4 व्हीकल की कैटेगरी में जगह दे दी है। माना जा रहा है कि फरवरी में यह कार बाजार में दस्तक दे सकती है। बजाज की इस कार को कैब चालक और प्राइवेट कार मालिक दोनों ही खरीद सकते हैं।
इंजन की बात करें तो Bajaj Qute में 216 सीसी का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा। जो 13 बीएचपी की पावर और 20 एनएम का टॉर्क देगा। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे। इसकी टॉप स्पीड 70kmph होने की उम्मीद है। कार को LPG और CNG विकल्पों में भी उतारे जाने की संभावना है। कंपनी का दावा है कि कार करीब 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
बजाज क्यूट कार की कीमत लगभग 2.5 रुपए के आस पास होने की संभावना है। इस हिसाब से देखा जाए तो यह कार मारुति की आॅल्टो से 50 से 70 हजार रुपए तक सस्ती होगी। हालांकि इस रेंज में मारुति की आॅल्टो और रेनो की कार क्विड पहले से कबजा किए हुए हैं। तो इस कार को हो सकता है भारत में ग्राहक न मिलें।
Comments
Post a Comment