#MeToo के तहत कई बड़े नामों पर आरोप लगते दिए रहे हैं। नंदिता दास ने #Metoo का सपोर्ट करते हुए कहा था कि किसी के खिलाफ यौन शोषण के आरोप साबित हो जाते हैं तो हम उनके साथ काम नहीं करेंगे। वहीं नंदिता दास के पिता जतिन दास पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। संरक्षणवादी कार्यकर्ता निशा बोरा ने जतिन पर आरोप लगाते हुए कहा, 'अपने खिड़की गांव स्थित स्टूडियो में उन्होंने मेरा यौन उत्पीड़न किया था।' वहीं जतिन ने इन आरोपों को हास्यास्पद और अशिष्ट करार देते हुए झूठा बताया है। इसके अलावा कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, एक्टर विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल पर भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं।
करण जौहर पर फिर से बरसीं कंगना
#MeToo कैंपेन पर भी जमकर बरस रही हैं । उन्होंने विकास बहल पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया। उसके बाद से कंगना जब भी मीडिया से मुखातिब हो रही हैं, वो मीटू पर खुलकर बात रख रही हैं। कंगना से मीटू से जुड़ा सवाल पूछा गया। तब कंगना ने कहा कि 'यह अभियान सिर्फ उनके बारे में बात करने से सफल नहीं होगा। #MeToo अभियान पर मैं हर दिन बात कर रही हूं लेकिन अब जरूरत है कि फिल्म इंडस्ट्री के महत्वपूर्ण व्यक्तियों को भी इस मुद्दे पर खुलकर बात करनी होगी। सिर्फ एक आदमी के बार-बार बात करने से यह अभियान पूरा नहीं होगा। कहां हैं, शबाना आजमी और करण जौहर जैसे लोग।'
#MeToo कैंपेन पर भी जमकर बरस रही हैं । उन्होंने विकास बहल पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया। उसके बाद से कंगना जब भी मीडिया से मुखातिब हो रही हैं, वो मीटू पर खुलकर बात रख रही हैं। कंगना से मीटू से जुड़ा सवाल पूछा गया। तब कंगना ने कहा कि 'यह अभियान सिर्फ उनके बारे में बात करने से सफल नहीं होगा। #MeToo अभियान पर मैं हर दिन बात कर रही हूं लेकिन अब जरूरत है कि फिल्म इंडस्ट्री के महत्वपूर्ण व्यक्तियों को भी इस मुद्दे पर खुलकर बात करनी होगी। सिर्फ एक आदमी के बार-बार बात करने से यह अभियान पूरा नहीं होगा। कहां हैं, शबाना आजमी और करण जौहर जैसे लोग।'