हैरतअंगेज: काला सागर में मिला दुनिया का सबसे पुराना शिप, 2400 साल बाद भी सलामत
OIL EXPLORATION TEAM FOUND SHIP INSIDE WATER
काला सागर के अंदर से 2,400 साल से ज्यादा पुराना एक कारोबारी पोत (शिप) मिला है जो वस्तुत: सही सलामत हालत में है।
ब्लैक सी मैरीटाइम आर्कीआलजी प्रॉजेक्ट ने 60 से ज्यादा पोत के मलबों की पहचान की है जिसमें यह पोत और रोमन पोत तथा 17वीं सदी का कोससेक भी शामिल है।
तीन साल की परियोजना के दौरान शोधार्थियों ने रिमोट चालित कैमरों को गहरे पानी में डाला। इन कैमरों का इस्तेमाल पहले तेल और गैस उत्खन्न के लिए समुद्र तल को नापने के लिए किया गया था।
एक बयान में कहा गया है कि पोत के एक छोटे हिस्से की कार्बन डेटिंग की गई तो इससे पुष्टि हुई कि यह बहुत पुराना पोत है। यह 400 ईसा पूर्व का है जब काला सागर यूनान के उपनिवेशकों के साथ व्यापार के लिए मुख्य रास्ता था।