ONLY MALE HAVE LEGAL RIGHTS TO TAKE CARE OF CHILD BORN IN RAPE
आप शायद ये सुनकर हैरान हो सकते हैं कि अमरीका जैसे देश में कई जगह किसी बलात्कारी को रेप पीड़िता के बच्चे के पिता होने का हक दे दिया जाता है। हैरान करने वाली बात ये भी है कि अमरीका में हर साल लगभग 32 हजार महिलाएं रेप की वजह से प्रेगनेंट हो जाती हैं। अमरीका के चार राज्यों में ऐसा नियम है, जिसके तहत बलात्कारी को रेप से होने वाले बच्चे का अधिकार दे दिया जाता है। यहां तक कि अगर मां बच्चे को किसी को गोद देना चाहे तो भी उसे रेपिस्ट की इजाजत लेनी पड़ती है।