महिला जज ने बिना तलाक कर ली दूसरी शादी, हाई कोर्ट ने मांगा जवाब
Jaipur:राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार को एक महिला जज को नोटिस दिया है जिसने कथित तौर पर अपने पहले पति से तलाक लिए बिना दूसरी शादी कर ली। यह महिला जज राजस्थान जूडिशियल सर्विस (RJS) ऑफिसर है जो कि वर्तमान में बालोत्रा में एडिशनल चीफ जूडिशियल मजिस्ट्रेट के पद पर है।
आरजेएस ऑफिसर Anuradha Dadhich के पहले पति Anurag Verma की याचिका पर जस्टिस एमएन भंडारी और डीसी सोमानी की डिवीजन खंडपीठ ने नोटिस जारी किया है। अनुराधा दधीच के अलावा, इस मामले में नोटिस Rajashthan HighCourt के रजिस्ट्रार जनरल, हाईकोर्ट रजिस्ट्रार (विजिलेंस) और प्रिंसिपल सेक्रेटरी (लॉ) को भी भेजा है।
याचिकाकर्ता अनुराग वर्मा का दावा है कि अनुराधा दधीच से उनकी शादी 10 अप्रैल, 2013 में हुई थी और उसकी साल 29 जुलाई को शादी रजिस्टर हुई थी। उन्होंने शादी को गुप्त रखा था क्योंकि अनुराधा राजस्थान जूडिशियल सर्विसेस एग्जाम की तैयारी कर रही थी। याचिका के मुताबिक, अनुराधा ने एग्जाम पास कर ली और आरजेएस अफसर बन गई। उसके बाद उन्होंने एक अन्य जूडिशियल ऑफिसर शिवधान सिंह से 24 जून, 2017 को शादी कर ली और 30 जून को शादी रजिस्टर करवाई। नियमों के मुताबिक, अगर पर्सनल लॉ परमिट न हो, तब तक कोई भी सरकारी सेवक कानूनी तलाक के बिना पुनर्विवाह नहीं कर सकता है।