POLICE STARTED TO CONFIRM THE ORIGINAL GURMEET SINGH .
NOT INCLUDED HONEEYPREET AND WIFE NAME IN VISITORS LIST
रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत नकली नहीं है, लेकिन किसी भी तरह के शक को दूर करने के लिए उसकी जांच की जाएगी। पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने ऐसे संकेत दिए हैं।
पुलिस इस बात की तह में जाएगी कि सोशल मीडिया पर वायरल 15 अगस्त और 25 अगस्त के गुरमीत राम रहीम के फोटो में अंतर की वजह क्या है।
इसके अलावा उसकी मेडिकल जांच के अलावा दस्तावेजों के आधार पर भी पूरी वेरीफिकेशन होगी। इस बारे में जरूरत पड़ने पर गुरमीत के वकील एसके नरवाना से भी पुलिस बातचीत कर सकती है।
गुरमीत की जो फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें 15 अगस्त को अपने जन्मदिन के कार्यक्रम में उसके बाल छोटे और दाढ़ी हलकी है, लेकिन 25 अगस्त को पेशी वाले दिन उसके न केवल बाल बढ़े हुए थे, बल्कि दाढ़ी भी बढ़ी हुई थी।
हालांकि हम इसकी पड़ताल कर बता चुके है कि 15 अगस्त को गुरमीत ने बालों और दाढ़ी में क्रीम और क्लैचर लगाकर उन्हें फोल्ड कर रखा था।
इस तरह से हो सकती है डुप्लीकेसी की पहचान
वर्तमान में आधार कार्ड के जरिये भी पहचान संभव है। इसके अलावा ऐसी कई और तकनीक हैं, जो किसी व्यक्ति की पहचान करने में इस्तेमाल की जा सकती हैं।
1. डीएनए टेस्ट, खून, लार, बाल, त्वचा और वीर्य से डीएनए टेस्ट किया जा सकता है।
2. कान की छाप से पहचान
3. दांतों के निशान से पहचान
4. लिखाई से पहचान
5. आवाज से पहचान
6. पैरों के निशान से पहचान
7. शरीर के विभिन्न हिस्सों पर बने निशान से पहचान