Bombay High Court Vigilance Officers Have No Board At High Court Premises
Are All Staff Are Honest Or No Corruption At BHC?
No Anti Corruption Board At Bombay High Court Premises And Any Court At Mumbai!
औचित्यहीन सतर्कता विभाग, नागरिकों की पहुंच से दूर,हाईकोर्ट से दूर है विजिलेंस विभागMumbai:- बढते हुए भ्रष्टाचार को रोकने के लिए न्यायालय से लेकर सभी प्रमुख विभागों के समीप सतर्कता विभाग की स्थापना की गयी है। जिसका मूल उद्देश्य ही भ्रष्टाचार अपने कदम मजबूती से जमा सके उसे वहीं समाप्त कर दिया जाये। सर्तकता विभाग के पास आम नागरिकों की पहंुच रहे इसलिए इसे विभागों के पास ही बनाया जाना चाहिये। लेकिन मुम्बई हाईकोर्ट न्यायालय के लिए बनाया गया सतर्कता विभाग ही न्यायालय से 2 किलोमीटर बना दिया गया है। ऐसे में एक आम नागरिक सतर्कता विभाग में कैसे पहुंच सकेगा, इसके औचित्य पर ही प्रश्नचिन्ह लग रहा है। गौरतलब है कि बोम्बे हाईकोर्ट के लिए बनाया गया सतर्कता विभाग न्यायालय से 2 किलोमीटर GT Hospital बनाया गया है, जहां आम नागरिकों का पहुंचना लगभग नामुमकिन सा होता है। ऐसे सतर्कता विभाग का मूल उद्देश्य की भावना कहीं खोती हुई नजर आ रही है। आम नागरिको की सुविधाओ के लिए इसे जल्दी से जल्दी हाईकोर्ट परिसर के समीप ही विजिलेंस विभाग को बनाया जाना चाहिये।
Shri R.N. Laddha Tel:22670947 (O)23711190(R) Ext 421
Registrar (Vigilance-I)
I/c. Registrar (Protocol)
B-1002, “Parijat”,
Mazgaon Court Campus,
Mazgaon, Mumbai- 400 010
Vigilance Department (G.T. Hospital) 422 To 426(22642267)
Registrar (Vigilance-I) : rgsid-bhc@nic.in
Registrar (Vigilance-II) : rgsid-bhc@nic.in