MP Govt Rate Rs9000 per Sq Meter Advertisemt Painting In Govt Buildings
Imaginary picture |
भिंड। शहर में सरकारी दीवारों पर बिना अनुमति के विज्ञापन लिखवाने पर भिंड एसडीएम न्यायालय ने 49 संस्थाओं पर 2 लाख 77 हजार 878 रुपए का जुर्माना किया है। जुर्माना जमा नहीं करने पर संस्था सील या फिर अन्य कार्रवाई की जाएगी।
मालूम हो, कि शहर में शिक्षण संस्था व अन्य लोग अपना निजी विज्ञापन प्राइवेट और सरकारी दीवारों पर बिना अनुमति के लिखवा देते हैं। जिससे दीवार बदसूरत दिखाई देती है। जबकि उक्त संस्थाएं प्रशासन को टेक्स के रूप में कुछ भी नहीं देती हैं।
निजी संस्थाओं ने बिना प्रशासन की अनुमति से सरकारी उत्कृष्ट क्रमांक 1 स्कूल, क्रमांक 2 स्कूल, आरटीओ ऑफिस की बाउंड्री, पशु अस्पताल की बाउंड्री सहित अन्य जगह बिना अनुमति के विज्ञापन लिखवाए थे।
एसडीएम संतोष तिवारी के न्यायालय ने 49 संस्थाओं पर 2 लाख 77 हजार 878 रुपए का जुर्माना किया है। एसडीएम ने यह जुर्माना कलेक्टर भिंड की गाइड लाइन के अनुसान 9000 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से किया है।
इन संस्थाओं पर किया जुर्माना :
एसडीएम न्यायालय ने डायरेक्टर अथेनियम अकादमी हाउसिंग कॉलोनी पर 1800 रुपए, जीआर कोचिंग हाउसिंग कॉलोनी पर 1800 रुपए, गोपाल टूर एंड ट्रेवल्स इटावा रोड पर 7200 रुपए, जीआर कोचिंग हाउसिंग कॉलोनी पर 1800 रुपए, शारदा टॉकीज पर 1672 रुपए, इंडियन फ्यूचर डिफेंस अकादमी हाउसिंग कॉलोनी पर 1800 रुपए, पुरुषोत्तम दिनकर सर्वजातीय विवाह सम्मेलन भिंड पर 1800 रुपए, सहारा स्कूल ग्वालियर रोड पर 4014 रुपए, चेंपियन इंग्लिश अकादमी पेच नंबर 1 पर 12546 रुपए, समर गोल्ड स्कूल भीमनगर भिंड 8029, आरएन टेगोर स्कूल वाटर वर्क्स पर 3011, अथेनियम अकादमी पर 1800, सहारा स्कूल ग्वालियर रोड पर 4014, चौधरी दिलीप सिंह लॉ कॉलेज पर 23420 रुपए, बालाजी कोचिंग सेंटर सर्वेश 4014, आराध्या स्टोर नवादा बाग 8029, इंडियन फ्यूचर डिफेंस अकादमी भिंड पर 8029, आरएन टेगोर स्कूल वाटर वर्क्स पर 40501रुपए, रेस इंग्लिश अकादमी वनखंडेश्वर रोड पर 4050, मुकेश शहीद चौक हाउसिंग कॉलोनी पर 4050, एसएस नरवरिया शहीद चौक हाउसिंग कॉलोनी पर 4050,मां शारदा कोचिंग क्लासेस अवंतीबाई छात्रावास भिंड पर 4050, ऑस्टिन इंटर नेशनल स्कूल न्यू रेलवे क्रॉसिंग भिंड पर 4050, जितेन्द्र महावीर गंज पर 6691, संतोष बायोलॉजी कोचिंग हाउसिंग कॉलोनी पर 6691, कौशल किशोर, सौरभ शर्मा इंग्लिश पॉइंट-मेथमैटिक्स पर 5400 रुपए, उमाकांत गणित क्लासेस 5400, जयसिंह चौहान पर 5400 रुपए, सहारा स्कूल ग्वालियर रोड पर 5400, समीक्षा इंस्टीट्यूट ग्वालियर पर 5400 रुपए, एमजीडी एजुकेशन अकादमी जामना 5400, कौशल किशोर, सौरभ शर्मा इंग्लिश पॉइंट-मेथमैटिक्स पर 5400 रुपए, सीएस राठौर बॉयलोजी पर 5400 रुपए, बीएस तोमर फिजिक्स पर 5400, रामबरन बघेल गणित व अंगे्रजी शिक्षक 5400, समीक्षा इंस्टीट्यूट ग्वालियर पर 5400 रुपए, एमएस कुशवाह पर 5400 रुपए, नितिन दीक्षित इंग्लिस क्लासेस पर 5400, एमजीडी एज्यूकेशन अकादमी जामना पर 5400 रुपए, सहारा स्कूल पर 5400 रुपए और कोटल्य अकादमी पड़ाव ग्वालियर पर 5400 रुपए का जुर्माना किया है। इसी तरह आराध्या स्टोर पर 3600, दयाल वाटिका बायपास पर 5400, किड्ज स्कूल बायपास पर 3600, सिद्धार्थ विंडो कूलर धनवंतरी कॉम्पलेक्स पर 10800, डॉ. आकाश कंसल दांतों का अस्पताल ऊषा कॉलोनी पर 6691, एमबी एजुकेशन अटेर रोड पर 7527, विलियंट स्कूल गोविंद नगर पर 10800 और उदय एजुकेशन कॉलेज शास्त्री नगर पर 10800 रुपए का जुर्माना किया है।