GOVT OF INDIA PLANNING TO RISE CHILD ADOPTION FEES
नई दिल्ली। बच्चा गोद लेने की इच्छा रखने वाले अभिभावकों को सरकार झटका देने की तैयारी में है। एडाप्शन फीस (गोद लेने का शुल्क) में बढ़ोतरी के लिए प्रस्ताव वित्त विभाग के पास भेज दिया गया है।
वहां से हरी झंडी मिलते ही यह फीस 55 हजार पहुंच जाएगी। अभी तक इस काम के लिए 40 हजार रुपये ही खर्च करने पड़ रहे थे।
महिला व बाल विकास विभाग के अधीन काम करने वाली चाइल्ड एडाप्शन रिसोर्स अथॉरिटी (कारा) के प्रमुख दीपक कुमार ने बताया कि इस आशय का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है।
उनका कहना है कि संस्था अभी तक अभिभावकों से कोई शुल्क नहीं लेती है। उन्हें बच्चे की देखभाल करने वाली संस्था को पैसे का भुगतान करना होता है।