Hitler Deadly Phone Sold in $2.5Lacs
जर्मन नेता एडोल्फ़ हिटलर का टेलीफ़ोन नीलाम हो गया है.
जर्मन नेता एडोल्फ़ हिटलर का टेलीफ़ोन नीलाम हो गया है.
अमरीका में हुई एक नीलामी में एक अनजान शख़्स ने इस पर तक़रीबन 250,000 डॉलर की बोली लगाई.
टेलीफ़ोन ख़रीदने वाले की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.
लाल रंग के इस टेलीफ़ोन पर हिटलर का नाम, स्वस्तिक का निशान और थर्ड राइख़ का प्रतीक चील खुदा हुआ है.
साल 1945 में द्वितीय विश्व युद्ध ख़त्म होने बर्लिन के एक बंकर में यह टेलीफ़ोन मिला था.
नीलामी करने वाले मेरीलैंड राज्य ने इसे 'अब तक का सबसे विध्वंसक हथियार' क़रार दिया.
जर्मनी के सरेंडर करने के बाद सोवियत सैनिकों ने यह फ़ोन ब्रितानी ब्रिगेडियर राल्फ़ रेनर को निशानी के तौर पर दिया था.
ऑक्सन हाउस के अधिकारी बिल पैनागोपुलस ने समाचार एजेंसी एपी को बताया, "ये फोन जनसंहार का हथियार था. हिटलर ने युद्ध के दौरान इसी फ़ोन से आदेश दिए थे, जिससे बहुत से लोगों की जान गई."