अलीबाबा में होगा 'पेटीएम' का विलय, नोएडा
में डेरा डाले हैं चीनी कंपनी के 2 दर्जन एंप्लॉयी
Chinese Companies invading banking
sector by loop hole
वन97 कॉम्युनिकेशंस की कंपनी पेटीएम में अलीबाबा की सबसे अधिक 40 पर्सेंट हिस्सेदारी है। पेटीएम ने अलीबाबा के साथ किसी तरह के एकीकरण की खबर को खारिज करते हुए कहा है कि दोनों कंपनियों के एंप्लॉयीज एक-दूसरे के ऑफिस में नियमित तौर पर इस तरह की विजिट करते रहे हैं। इकनॉमिक टाइम्स की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में भेजे ईमेल में पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, 'इस तरह की विजिट्स के जरिए हम प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज की बेहतरी पर काम करते हैं।'
अलीबाबा ने कहा कि पेटीएम के साथ करीबी तौर पर काम करना स्वाभाविक है, लेकिन बाजार में दोनों कंपनियों के एककीकरण की खबरों पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इकनॉमिक टाइम्स ने अगस्त में ही खबर दी थी कि अलीबाबा भारत में अपनी एक साइट लॉन्च करने की तैयारी में है। वह पेटीएम मार्केटप्लेस को तब्दील करके भी अपने इस टारगेट को पूरा कर सकता है। पिछले महीने ही अलीबाबा के ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर के. गुरु गोवरप्पन को पेटीएम के बोर्ड में शामिल किया गया था।