RAMAYAN ACTOR MUKESH RAWAL DIED DUE TO NOTE BAN STRESS!
मुंबई। रामानंद सागर की 'रामायण' में विभीषण का किरदार प्ले कर चुके गुजराती एक्टर मुकेश रावल की मुम्बई के कांदिवली इलाके में पटरी पर लाश मिली है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 9.30 बजे मुकेश का शव कांदिवली स्टेशन के पास पटरी पर मिला। मुकेश सुबह घर से बैंक के लिए पैसा निकालने गए थे और वहां से घाटकोपर डबिंग के लिए जा रहे थे। 24 घंटे के बाद जब वो घर नहीं आए तो परिवार के लोगों ने कांदिवली पुलिस ठाणे को संपर्क किया। बाद में फोटो दिखाने पर लाश पाए जाने की खबर पुलिस ने मुकेश के परिवार को दी।
खबरें ये भी हैं कि मुकेश ने सुसाइड तो नहीं की है? हालांकि मुकेश के परिवार ने पूरी तरह से ऐसी किसी भी आशंका से इनकार किया है। उनका कहना है कि घर पर दिन भर के काम की जानकारी देकर मुकेश गए थे। ऐसे में सुसाइड की कोई वजह ही नहीं है। वहीं पुलिस फिलहाल मुकेश की बेटी का बयान दर्ज कर रही है। मंगलवार को पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट का मामला दर्ज किया था। घर वालों ने आज जाकर भगवती अस्पताल से बॉडी क्लेम की।
मोटरमैन ने की शिनाख्त...
मुकेश की शिनाख्त सबसे पहले मोटरमैन ने रिपोर्ट की थी। मोटरमैन के मुताबिक उसने मुकेश को कांदिवली और बोरीवली के बीच गिरते हुए देखा था। भाई विजय रावल के मुताबिक न तो वो तनाव में थे और ना ही ऐसी कोई पारिवारिक वजह थी, जिसके कारण वो आत्महत्या करते।