पुरुष गंजे क्यों होते हैं, महिलाएं क्यों नहीं? जानिए ये 9 कारण. Why man have only Hair Loss Not Woman?
इन दिनों खासकर पुरुषों में बाल झड़ने की प्रॉब्लम काफी देखी जा रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह एस्ट्रोजेनेटिक एलोपिका(मेल पैटर्न बॉल्डनेस)है जो पुरुषों में पाए जाने वाले DTH हाॅर्मोन का बैलेंस बिगड़ने के कारण होती है। इसमें पुरुषों के सिर के एक हिस्से से बाल तेजी से निकलने लगते हैं। एक स्टडी के अनुसार 30 प्रतिशत पुरुषों में इस समस्या की शुरुआत 30 साल की उम्र तक आते-आते हो जाती है। और भी हैं कई कारण...
एस्ट्रोजेनेटिक एलोपिका पुरुषों में हेयर फॉल का अकेला कारण नहीं है। बॉम्बे हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ.मनीष जैन बता रहे हैं कुछ ऐसे ही अन्य कारणों के बारे में जो कम उम्र में ही पुरुषों के बाल झड़ने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। साथ ही आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ.गायत्री तैलंग बता रही हैं इस प्रॉब्लम से बचाव के लिए आप कौन-से आसान घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं।